
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्टांप, न्यायालय शुल्क व पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल भी संक्रमित हो गए हैं। वहीं, बुधवार को कोरोना से संक्रमित 6023 नए रोगी मिले, जबकि 40 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन जिलों के जिलाधिकारियों ने सीएम के साथ बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू से संबंधित अवधि व समय संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ में नाइट कर्फ्यू सिर्फ नगर निगम क्षेत्र में लागू रहेगा। आवश्यक वस्तुओं व नाइट शिफ्ट के कर्मियों को नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी। इन चारों जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू नहीं होगा। दिन में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ काम होते रहेंगे।
जानिए क्या-क्या रहेगी छूट
-फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी।
-अस्पताल खुले रहेंगे। रात के समय इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी।
-रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर आ-जा सकेंगे।
-रात्रिकालीन शिफ्ट के सरकारी/अर्ध सरकारी कर्मियों एवं आवश्यक सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मियों को छूट होगी।
-हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुरनगर, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद जिले में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मास्क न लगाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। इन सभी जनपदों में निगरानी के लिए तत्काल विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जाए।
सीएम करेंगे जिलों का दौरान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वे स्वयं भी अगले कुछ दिनों में प्रयागराज‚ वाराणसी और गोरखपुर जिले का औचक निरीक्षण करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री अधिकारियों के साथ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में हर दिन 100 से अधिक केस मिल रहे हैं अथवा जहां कुल एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक है। वहां माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश के संबंध में जिलाधिकारी स्थानीय स्थिति के अनुसार लें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।