ओवैसी ने कहा- यूपी में 6 हजार से ज्यादा हुए हैं एनकाउंटर, मरने वालों में 37% मुसलमान

ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूपी में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ओवैसी ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 8:13 AM IST

बलरामपुर (Uttar Pradesh) । AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब यूपी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बलरामपुर में एक सभा के दौरान हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा निशाना उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं। ‘जब से बीजेपी की सरकार बनी है, 2017-2020 में 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं। इनमें जो लोग मरे हैं, उनमें से 37 फीसदी मुसलमान हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा है। 

यूपी में संविधान का राज नहीं 
ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूपी में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ओवैसी ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।

बैरिस्टर बनें, अपराधी कोई ना बने
असदुद्दीन ओवैसी के हमलों का जवाब यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने दिया। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतना अधिक हिस्सा क्यों है। ओवैसी को हर किसी को समझाना चाहिए कि बैरिस्टर बनें, अपराधी कोई ना बने। ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन की दस्तक देती है। 

 

Share this article
click me!