सहारनपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई रंजिश में युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Published : Aug 16, 2022, 10:22 AM ISTUpdated : Aug 16, 2022, 10:24 AM IST
सहारनपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई रंजिश में युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

सार

सहारनपुर में पैसों की लेन-देन को लेकर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक का शव नहर के पास फेंक दिया था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को साखन नहर के पास से बरामद किया है। मृतक के परिवार ने युवक के गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस गायब युवक की तलाश में जुट गई थी। जिसके एक दिन बाद युवक का शव नहर के पास से बरामद किया गया है। यह मामला नानौता थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का है।

रंजिश में की युवक की हत्या
माधोपुर गांव के निवासी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उनका इकलौता बेटा अर्जुन मजदूरी का काम करता था। किसी काम के सिलसिले में अर्जुन देवबंद के सराए मलियान निवासी मोहित समेत कई युवकों के साथ काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। काम के दौरान इन लोगों के साथ रुपए के लेन-देन को लेकर अर्जुन का झगड़ा हो गया था। तभी से इन सब के बीच रंजिश चल रही थी। उन्होंने बताया कि कल से उनका बेटा गायब था। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में दर्ज करवाई थी। कुछ लोगों ने अर्जुन को मोहित और अन्य तीन युवकों के साथ जाते हुए देखा था। तभी से अर्जुन अपने घर वापस नहीं आया था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस को शिकायत मिलते ही वह तुरंत हरकत में आई और लापता युवक को तलाश करना शुरूकर दिया। इसी बीच पुलिस को साखन नहर के पास किसी युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सव की शिनाख्त की तो पता चला कि वह शव अर्जुन का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के अनुसार,  मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी मोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट