लव जेहाद में फंसाकर बेटी को दुबई भगा ले गया पाकिस्तानी, पिता ने मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के मेरठ से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मदद मांगी है। पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है। एक पाकिस्तानी लड़का उसे बहला फुसलाकर दुबई ले गया है। 

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मेरठ से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मदद मांगी है। पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है। एक पाकिस्तानी लड़का उसे बहला फुसलाकर दुबई ले गया है। मेरठ के सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने इस मुद्दे को गुरुवार को संसद में भी उठाया। लड़की के पिता ने अपने ट्विटर बायो में लिखा है कि मैने ट्विटर सिर्फ अपनी बेटी को वापस पाने की आस में ज्वाइन किया है। 

मेरठ के कांकेड़ खेड़ा में रहने वाले किशन गुप्ता ने 17 नवंबर को एक इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा "मैं एक 18 वर्षीय बेटी का लाचार पिता हूं मेरी मासूम बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया गया है वह लड़का पाकिस्तान से है जो मेरी बेटी से पिछले कुछ समय से #रोमीयो बनकर बात कर रहा था। मेरी बेटी को बहला फुसलाकर के दुबई ले गया है। न जाने मेरी बेटी किस हाल में होगी...."  

Latest Videos

कपिल गुप्ता के ट्वीट पर जवाब देते हुए इंडिया इन दुबई ने लिखा "हमारी आपके परिवार से बात हुई है । आपकी बेटी को ढूंढ़ने के लिए हमने दुबई की एजेंसियों से बात की है । लेकिन किसी संपर्क नंबर या पते के बगैर सूचना मिलना काफी कठिन रहेगा । हम हरसंभव प्रयास करेंगे।" 

मेरठ के सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और सरकार से मदद करने की बात कही। यह लड़की व्हाट्स एप पर लगातार पाकिस्तानी लड़के से बात कर रही थी। 4 नवंबर को उसका पासपोर्ट बना था और इसके ठीक 4 दिन बाद ही लड़की 7,000 रुपए, अपना पासपोर्ट और सभी जरूरी कागज लेकर गायब हो गई। बाद में मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने खुद से दुबई के लिए 8 नवंबर को एक फ्लाइट पकड़ी थी। 

लड़की को भगाने का आरोपी नदीम पाकिस्तान का रहने वाला है। वह फिलहाल दुबई के एक 5 स्टार होटल में काम करता है। नदीम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर I Love Pakistan लिख रखा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल