
लखनऊ. लखनऊ के व्यंग्य कवि पंकज प्रसून हाई कमीशन ऑफ इंडिया, लन्दन द्वारा आयोजित इंडो-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में उच्चायोग के मिनिस्टर मनमीत सिंह नारंग मुख्य अतिथि रहेंगे। एवं वरिष्ठ कथाकार तेजेन्द्र सिंह अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में पंकज प्रसून ब्रिटेन में रह रहे भारतवंशी कवियों के साथ मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम ऑनलाइन ज़ूम एवम एमए टीवी पर प्रसारित होगा।
पंकज प्रसून को इससे पहले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा भी काव्य पाठ के लिए आमन्त्रित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा दो बार सम्मानित होने वाले पंकज प्रसून कीआठ किताबें प्रकाशित हैं। हॉल ही में उनकी किताब "लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं " ,प्रकाशित हुई है जो बेस्ट सेलर बनी हुई है।
इस किताब की भूमिका अनुपम खेर ने लिखी है। इसका लोकार्पण राजभवन, महाराष्ट्र में हेमा मालिमी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया था। इससे पहले पंकज प्रसून को अट्टहास युवा सम्मान, उत्तर प्रदेश गौरव, कबीर सम्मान एवम उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान सहित तमाम राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।