मां-बाप का दर्द: जिस बेटी को उंगली पकड़ चलना सिखाया..17 साल बाद की उसकी हत्या, बोले-उसे समझाया था

Published : Jan 09, 2021, 05:12 PM ISTUpdated : Jan 09, 2021, 05:15 PM IST
मां-बाप का दर्द: जिस बेटी को उंगली पकड़ चलना सिखाया..17 साल बाद की उसकी हत्या, बोले-उसे समझाया था

सार

मां-बाप की ममता को तार-तार करने वाला यह सनसनीखेज मामला मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में देखने को मिला। जहां 5 जनवरी को  खेत में एक लड़की का शव पड़ा मिला। 

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश). डिजिटल इंडिया में आज भी कोई लड़की अपने परिजन से बिना पूछे पसंद के लड़के से प्यार नहीं कर सकती है। अगर फिर भी वह घरवालों के खिलाफ जाती है तो उसे इसके अंजाम के लिए तैयार रहना पड़ता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सामने आया है। जहां एक मां-बाप नेअपनी ही बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी। उसका कसूर इतना था कि वह एक युवक से प्रेम जो करने लगी थी।

17 साल की बेटी ने मरकर चुकाई प्यार की कीमत
दरअसल, मां-बाप की ममता को तार-तार करने वाला यह सनसनीखेज मामला मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में देखने को मिला। जहां 5 जनवरी को  खेत में एक लड़की का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, जिसके बाद शव की पहचान 17 साल की अंजलि उर्फ पुष्पा के रुप में हुई।

प्यार तो उसी से करूंगी चाहे मर जाऊं...
बता दें कि मृतका अपने घर के पास में रहने वाले एक लड़के से प्यार करती थी। जिसे कई बार उसके मां-बाप ने लड़के से मिलते हुए पकड़ लिया था। परिजन ने बेटी को कई बार समझाया कि वह युवक से मिलना जुलना छोड़ दे, हमारी समाज में दूसरे लड़के से शादी करना पापा है। लेकिन अंजलि हर बार यही करती कि वह उससे प्यार करती है और उसी से शादी करके रहेगी।

दो दिन तक बेटी का शव घर में ही रखा रहा
वहीं 2 जनवरी को रात 10 बजे अंजलि प्रेमी से मिलकर घर आई तो माता-पिता उसको तान मार खरी-खोटी सुनाने लगे। लेकिन वह उल्टा मां-बाप को जवाब देने लगी। बेटी की हरकतों से परेशान होकरी मां-बाप ने पहले तो जमकर पीटा, फिर भी वह कहती रही की शादी उसी से ही करेगी। इसके बाद गुस्से में आकर माता-पिता ने दुपट्टे से गला घोंट कर बेटी की हत्या कर दी। फिर दो दिन तक घर में शव रखा रहा और वह कहीं चले गए। इसके बाद 4 जनवरी को प्लानिंग के तहत शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल