सत्ता में आए तो CAA का विरोध करने वालों को देंगे पेंशन-रामगोविंद चौधरी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CAA का विरोध प्रदर्शन में मारे गए और जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। 

Ankur Shukla | Published : Jan 3, 2020 5:00 AM IST / Updated: Jan 03 2020, 10:38 AM IST

देवरिया (उत्तर प्रदेश) । नेता प्रतिपक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी। 

इन्हें मुआवजा देने का किया वादा
देवरिया में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CAA का विरोध प्रदर्शन में मारे गए और जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। बंगलादेशियों को भी कदापि बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए।  

सपा का सत्याग्रह जारी रखने का एलान
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सपा सीएए, एनपीआर और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र का दाग और नागरिक अधिकारों को छिनने वाला मानती है। पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। इसके खिलाफ सपा का सत्याग्रह तबतक जारी रहेगा जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती।

सरकार पर लगाया आरोप
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने में पूरी तरह से नाकामयाब है। इसलिए जो भी सत्र बुलाती है, पहले ही बोरिया-बिस्तर समेटकर भाग जाती है। पिछली बार जब अनुपूरक बजट आया था तो 4 दिन का सत्र था, लेकिन 3 दिन में सत्र खत्म कर दिया।

Share this article
click me!