
देवरिया (उत्तर प्रदेश) । नेता प्रतिपक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी।
इन्हें मुआवजा देने का किया वादा
देवरिया में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CAA का विरोध प्रदर्शन में मारे गए और जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। बंगलादेशियों को भी कदापि बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए।
सपा का सत्याग्रह जारी रखने का एलान
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सपा सीएए, एनपीआर और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र का दाग और नागरिक अधिकारों को छिनने वाला मानती है। पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। इसके खिलाफ सपा का सत्याग्रह तबतक जारी रहेगा जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती।
सरकार पर लगाया आरोप
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने में पूरी तरह से नाकामयाब है। इसलिए जो भी सत्र बुलाती है, पहले ही बोरिया-बिस्तर समेटकर भाग जाती है। पिछली बार जब अनुपूरक बजट आया था तो 4 दिन का सत्र था, लेकिन 3 दिन में सत्र खत्म कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।