एक साल तक मंदिर समझ इसके आगे सिर झुकाते रहे लोग, अफसरों को खुश करने के चलते हुए ऐसा

यूपी के हमीरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक साल से लोग एक शौचालय के सामने सिर छुका रहे थे। वहां से गुजरने वाला हर शख्स शौचालय को मंदिर मानकर झुककर प्रणाम करता था। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 1:35 PM IST

हमीरपुर (Uttar Pradesh). यूपी के हमीरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक साल से लोग एक शौचालय के सामने सिर छुका रहे थे। वहां से गुजरने वाला हर शख्स शौचालय को मंदिर मानकर झुककर प्रणाम करता था। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली। 

क्या है पूरा मामला
मामला मौदहा सीएचसी का है। यहां नगर पालिका ने एक साल पहले शौचालय बनवाया था। जिसको भगवा रंग में रंगा गया था। इसका उद्घाटन एसडीएम अजीत परेश और चेरमैन रामकिशोर ने किया था। दूर से देखने पर शौचालय भगवा रंग से बिल्कुल मंदिर जैसा लगता था। सीएचसी में आने वाले लोग और मरीज शौचालय को मंदिर समझ बाहर सिर झुकाकर आगे बढ़ते थे।  

जब टॉयलेट की सच्चाई आई सामने
स्थानीय दुकानदार हनी सिंह कहते हैं, मेरी दुकान टॉयलेट के सामने है। आने जाने वाले लोग भगवा रंग की वजह से मंदिर समझकर प्रणाम करते थे। जब इसकी सच्चाई पता चलती थी तो हंसी के पात्र बन जाते थे। वहीं, मामला सामने आने के बाद नगर पालिका के चेयरमैन ने शौचालय का रंग गुलाबी करवा दिया। चेयरमैन रामकिशोर ने कहा, ठेकेदार की लापरवाही की वजह से इसका रंग भगवा कर दिया गया था। 

सीएचसी ठेकेदार सादिक ने बताया, टॉयलेट का निर्माण कराने वाले ठेकेदार ने सरकार के अधिकारियों को खुश करने के लिए इसका रंग भगवा कर दिया था। जिसके बाद लोग इसे मंदिर समझने लगे थे।

Share this article
click me!