नोएडा में लोगों ने लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए पलायन के पीछे के खौफ की क्या है असल वजह

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में विशेष समुदाय की दबंगई से परेशान होकर कुछ परिवारों ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिये हैं। वहीं एडीसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दो लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 4:19 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 09:51 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में विशेष समुदाय के डर से लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। लोगों ने डर के कारण अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं। बताया जा रहा है कि यह सब लोग अनुसूचित जाति से आते हैं और एक विषेश समुदाय की दबंगई के चलते घर के बाहर इस तरह के पोस्टर लगाए हैं। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र के जारचा कस्बे में अनुसूचित जाति के लोग अपने घरों के आगे ‘घर बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा कर रह रहे हैं।

समुदाय विशेष की दबंगई से परिशान होकर उठाया ऐसा कदम
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक समुदाय विशेष के लोग दबंगई करते हैं जिसके कारण यह लोग यहां पर असुरक्षित महसूस करते हैं। यहां पर रहने वाले प्रदीप ने बताया कि कुछ लोग दबंगई दिखाते हुए उनके घर की बहू-बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं और मना करने पर धमकी देने लगते हैं। इसलिए कुछ परिवारों का यहां पर रहना लगभग मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस परेशानी के कारण वह अपना घर बेचकर यहां से जा रहे हैं। प्रदीप ने बताया कि इस कॉलोनी में उनके जैसे 6 और परिवार रहते हैं। 

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं समुदाय विशेष के लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण वह लोग परेशान करते हैं। एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद और पीड़ित परिवारों की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट में भी इस तरह का मामला सामने आया था। जहां पर कई परिवारों ने लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ से तंग आकर अपना मकान खाली कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल