दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने का काम शुरू, हरियाणा से 82 बसों में लाए गए 2224 लोग, होंगे क्‍वारंटाइन

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्‍वारंटाइन सेंटर से एक हजार रुपये व राशन किट के साथ ही लोग घर भेजे जाएं। साथ ही 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है। सप्लाई चेन से जुड़े लोगों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। 

Ankur Shukla | Published : Apr 25, 2020 1:17 PM IST / Updated: Apr 25 2020, 06:50 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और गरीबों को वापस लाने काम काम शुरू हो गया है। आज प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम के निर्देश पर हरियाणा से 82 बसों से 2224 लोग यूपी लाए गए हैं। इसी तरह अन्य राज्यों से भी लोगों को लाया जा रहा है। ये सभी अपने-अपने गृह जनपद में क्‍वारंटाइन किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश के 57 जिलों में 1778 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि अब तक 26 लोगों की मौत हुई है। 

राशन किट और एक-एक हजार रु. देकर भेजे जाएंगे सभी
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्‍वारंटाइन सेंटर से एक हजार रुपये व राशन किट के साथ ही लोग घर भेजे जाएं। साथ ही 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है। सप्लाई चेन से जुड़े लोगों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। 

हॉटस्पॉट क्षेत्र से ही आ रहे रहे 90 प्रतिशत केस
अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि 90 प्रतिशत कोरोना के केस हॉटस्पॉट क्षेत्र से ही आ रहे हैं। सीएम ने मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिए जल्द ही टीम का गठन होगा। आयुष डॉक्टरों की टीम को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी काम चालू, 30 लाख कुंतल गेहूं की खरीद
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी में अब तक 30 लाख कुंतल से अधिक गेहूं की खरीद हुई है। गांवों में 15 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। 18823 ग्राम पंचायतों में 44478 परियोजनाएं शुरू हो गई हैं। ग्राम पंचायतों में 4 लाख 23 हजार 231 श्रमिक काम कर रहे हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी की 172 परियोजनाओं के भी काम शुरू हो गए हैं। सीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में सभी सरकारी कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। 27 लाख 78 हजार श्रमिकों में 280 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। पूर्वांचल में 4975, बुंदेलखंड में 4481, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर 488 श्रमिक काम कर रहे। 
 

Share this article
click me!