आगरा में सब्जी व दूध बेचने से पहले लेनी होगी परमिशन, जानें क्यों करना पड़ेगा ऐसा

आगरा में अब दूध व सब्जी बेंचने के लिए भी परमीशन की आवश्यकता होगी।  रविवार को हुई जांच के दौरान जिले के दो सब्जी विक्रेताओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 5:39 AM IST / Updated: Apr 20 2020, 11:20 AM IST

आगरा(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है। सूबे के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट आगरा में  तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए वहां सख्ती बढ़ा दी गई है। आगरा में अब दूध व सब्जी बेंचने के लिए भी परमीशन की आवश्यकता होगी।  रविवार को हुई जांच के दौरान जिले के दो सब्जी विक्रेताओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यही वजह है कि दूध व सब्जी विक्रेताओं को अब विक्रय के पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। 

रविवार को ताजनगरी आगरा के फ्रीगंज इलाके में एक सब्जी बेचने वाले में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इस विक्रेता के इलाके चमन लाल बाड़ा को सील कर दिया गया। इस इलाके के तकरीबन 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके बाद देर रात एक और सब्जी विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई। ये सब्जी विक्रेता विजय नगर क्षेत्र का रहने वाला है। उसके बाद जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेंचने पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रशासन की ओर से ये भी ऐलान किया गया है कि बिना अनुमति के सब्जी या दूध बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। 

Latest Videos

सूबे में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आगरा में 
आगरा में अब तक 255 लोग कोरोना पाजिटिव हुए हैं। लगातार ये संख्या भी बढ़ती जा रही है। आगरा के 255 मरीजों में से 92 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev