
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले में आत्महत्या से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जहां एक युवक ने फंदे में लटककर आत्महत्या तो की लेकिन वजह बताने के लिए सुसाइड नोट नहीं बल्कि गोबर का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि कानपुर में दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री की दीवार फांदकर 32 वर्षीय एक युवक पहले अंदर घुसा, फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला बुधवार रात का है, जबकि मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई जब गार्ड ने फैक्ट्रीका दरवाजा खोला।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पूरा मामला कानपुर जिले के पनकी का है। जहां पनकी निवासी प्रवीण चतुर्वेदी की स्टील का ड्रम बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के गार्ड मोनू श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन आठ बजे यहां काम करने वाले सभी कर्मचारी काम खत्म करके चले गए। इसके बाद अंदर से गेट बंद कर ताला लगा दिया गया। अगली सुबह यानी गुरुवार को करीब पांच बजे सोकर उठा तो बरामदे में अनजान शख्स की लाश फंदे से लटकी झूल रही थी। उसके बाद मामले की जानकारी फैक्ट्री मालिक और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरा मामला खुल कर सामने आया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में रात करीब 11.30 बजे युवक गेट फांद कर दाखिल होते नजर आया। पुलिस के अनुसार, मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फुटेज में वह खुद फांसी लगाते दिखा है।
गोबर से लिखकर बताई सुसाइड करने की वजह
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक ने फैक्ट्री में 11:30 बजे प्रवेश किया और करीब दो घंटे तक अंदर ही रहा। वहीं, 1:20 बजे उसने पहली बार फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन किसी वजह से रस्सी टूट गई। युवक ने पानी पीया और 10 मिनट बाद फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव के आसपास जांच पड़ताल की गई तो युवक के आत्महत्या करने की वजह निकल कर सामने आई। युवक ने फैक्ट्रीमें पली गाय के गोबर से आत्महत्या करने की वजह लिखी। उसने लिखा है कि ‘अब घर लौटने का मन नहीं है’।
रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।