हाईकोर्ट में दाखिल याचिका हुई खारिज, उर्दू-फारसी और अरबी तक ही सीमित रहेंगे मदरसों के छात्र

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मदरसों को लेकर जो याचिका दाखिल की गई थी, उसको खारिज कर दिया है। दरअसल मदरसों में तकनीकी व वैज्ञानिक शिक्षा देने की मांग पर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन शुक्रवार को कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में स्थिति इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी में मदरसों में मौलवी, आलिम, मुंशी की पढ़ाई की जगह राज्य के दूसरे कॉलेजों में तकनीकी व विज्ञान की दी जा रही शिक्षा मदरसों में भी दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल एक याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। शुक्रवार के दिन खारिज इस याचिका को कोर्ट ने गैर पोषणीय बताया है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, जस्टिस जेजे मुनीर की खंडपीठ ने हाईकोर्ट की वकील सहर नकवी की तरफ से दाखिल याचिका को खारिज करते हुए पारित किया है।

मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे तीन भाषाओं की शिक्षा ही कर रहे ग्रहण
मदरसों में तकनीकी व विज्ञान की शिक्षा की मांग को लेकर याची अधिवक्ता ने इससे पहले भी हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। जिसे दोबारा याचिका दाखिल करने की कोर्ट से अनुमति लेते हुए वापस ले लिया था। इसके बाद इस याचिका को एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर दाखिल की गई थी। कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में याची अधिवक्ता का कहना था कि मदरसों में पढ़ रहे मुस्लिम बच्चे केवल अरबी, फारसी, उर्दू की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसलिए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो अन्य कॉलेजों में दी जा रही है। 

Latest Videos

मदरसों की शिक्षा यूपी बोर्ड के जूनियर व इंटरमीडिएट के है बराबर
याची का कहना यह भी था कि जब तक मदरसों में तकनीकी व वैज्ञानिक शिक्षा नहीं दी जाएगी। तब तक बच्चों को मदरसों की पढ़ाई से कुछ भी हासिल नहीं होगा। राज्य के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल कोर्ट ने बताया कि मदरसों में दी जा रही मौलवी, मुंशी व आलिम की शिक्षा यूपी बोर्ड के जूनियर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बराबर है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार की तरफ से मदरसों में दी जा रही शिक्षा व इससे जुड़े कानूनी पहलुओं को भी कोर्ट में रखकर ध्यान खींचना चाहा लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जनहित याचिका को गैर पोषणीय मानते हुए खारिज कर दिया।

एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं लखनऊ, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने किया स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता