वाराणसी: मस्जिद कमेटी पर FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका हुई खारिज, तथ्यों के आधार पर अर्जी को बताया अधूरा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में स्थानीय जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों पर इस परिसर में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर का मूल ढांचा एवं धार्मिक स्वरूप बदलने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली अर्जी को खारिज कर दिया।

Hemendra Tripathi | Published : Jul 2, 2022 5:26 AM IST

वाराणसी: काशी (kashi) के ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) से जुड़े फैसले की तारीख धीरे धीरे नजदीक आती जा रही है। इसी बीच बीते 14 जून को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर का प्रबंधन संभाल रही अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए जिला अदालत (District Court) में एक याचिका दायर की गई थी। जिसे 27 जून को खारिज कर दिया गया है। 

तथ्यों के आधार पर अर्जी को अधूरा बताते हुए खारिज की गई याचिका
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में स्थानीय जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों पर इस परिसर में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर का मूल ढांचा एवं धार्मिक स्वरूप बदलने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली अर्जी को खारिज कर दिया। वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने गत जितेन्द्र सिंह द्वारा 27 जून को दायर अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत ने इस अर्जी को तथ्यों के आधार पर अपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया। इसके साथ ही पहले भी एक और निचली अदालत की ओर से इस अर्जी को खारिज करने के फैसले को सही बताया है।

Latest Videos

कमेटी पर मंदिर के मूल भाग का धार्मिक स्वरूप बदलने का लगाया आरोप
गौरतलब है कि गत 14 जून को जिला अदालत में दायर इस अर्जी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का प्रबंधन संभाल रही अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गयी थी। अर्जी में दलील दी गयी है कि मस्जिद परिसर में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर को मुगलों ने नष्ट कर दिया था। लेकिन मंदिर के मूल भाग को तहस नहस नहीं किया था, लेकिन कमेटी के सदस्यों ने इस मंदिर के मूल भाग का धार्मिक स्वरूप बदलने की कोशिश की है।

ज्ञानवापी मामला: अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ मुकदमे की मांग पर पांच जुलाई को होगी सुनवाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma