कानपुर में हो रहे बवाल के पीछे इस संगठन का हाथ, हिंसा उकसाने पर खर्च किए कई करोड़

पुलिस ने केरल के चरमपंथी संगठन पीएफआई के 5 सदस्यों को कानपुर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया है।
 

कानपुर (Uttar Pradesh) । कानपुर में हो रहे बवाल के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का हाथ है। उसने इसके लिए यहां मोटी रकम खर्च की है। जांच में इनपुट पुख्ता हो गया है। चरमपंथी संगठन के कुछ बैंक अकाउंट पर पुलिस की नजर में हैं। वही, कानपुर में सीएए विरोध को लेकर पीएफआइ ने कितनी फंडिंग की, इसे आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन अनुमान के मुताबिक पीएफआइ ने कानपुर में भीड़ को उकसाने के लिए कई करोड़ रुपये खर्च किए। इसके लिए करीब 10 बैंक अकाउंट का प्रयोग किया गया है।

पीएफआई के पांच सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने केरल के चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 5 सदस्यों को कानपुर में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी)के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया है।

Latest Videos

पुलिस की जांच में ये बात आई सामने
कानपुर पुलिस की जांच में पता चला है कि 15 दिसंबर से लेकर अब तक शहर में सीएए के विरोध को लेकर जो हिंसा और धरना-प्रदर्शन हुए, उसकी फंडिंग पीएफआइ ने ही की थी। इसके साथ ही मोहम्मद अली पार्क चमनगंज में चल रहा प्रदर्शन भी इसी फंड के जरिये संचालित होने की भी जानकारी मिली है।

ईडी की जांच में ये बात आई सामने
एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के मुताबिक पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में जानकारी मिली थी कि केरल के चरमपंथी संगठन पीएफआई ने विरोध के लिए धन मुहैया कराया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सेंट्रल एजेंसियों से इनपुट मिला था कि कानपुर में हो रहे बवाल के पीछे पीएफआई का हाथ है। पीएफआई ने इसके लिए यहां मोटी रकम खर्च की है। जांच में इनपुट पुख्ता हो गया। चरमपंथी संगठन के कुछ बैंक अकाउंट पर पुलिस की नजर में हैं। एसएसपी के मुताबिक मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन में भी पीएफआइ का धन प्रयोग हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच