मस्जिद के दो पक्षों के बीच विवाद होने पर महिलाओं ने किया था ऐसा ऐलान, भारी संख्या में पुलिस फोर्स है तैनात

यूपी के जिले पीलीभीत में जुमे की नमाज के बाद महिलाओं ने आत्मदाह करने का ऐलान किया था जिसकी वजह से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दरअसल बीते दिनों जामा मस्जिद कमेटी के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2022 8:01 AM IST / Updated: Sep 09 2022, 04:10 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत में बीते दिनों जामा मस्जिद कमेटी के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद महिलाओं ने एसपी से मुलाकात की। इस मामले को लेकर महिलाओं ने शिकायत पर कार्रवाई करने और मुकदमे को निराधार बताते हुए उसे खत्म करने की मांग की थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने जुमे की नमाज के बाद बड़ा ऐलान किया था। महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि मामले में कार्रवाई न होने पर मस्जिद के बाहर आत्मदाह करेगी। इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी थी तहरीर
दरअसल बीते दिनों जामा मस्जिद कमेटी के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। यह झगड़ा सेक्रेटरी सिराज बहादुर और जरताब रजा के बीच का है। सिराज बहादुर पक्ष के सात लोगों पर मौलाना जरताब के बेटे ने खुद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था और इसकी तहरीर भी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं दूसरे पक्ष यानी सेक्रेटरी सिराज बहादुर के लोगों ने भी मौलाना पर भड़काऊ भाषण देने और हमला करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी।

Latest Videos

महिलाओं ने दी थी इस तरह की चेतावनी
सिराज बहादुर पक्ष की महिलाओं ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाकर बीते दिनों एसपी से मुलाकात की थी। इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की बात भी कही गई थी। इसके बाद महिलाओं ने ऐलान किया था कि अगर पुलिस उनके परिवार के लोगों के खिलाफ दबान में कार्रवाई करती है तो आने वाले हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हर जुमे को एक महिला जरताब के मदरसे के बाहर आत्मदाह करेगी। इसी कारणवश शुक्रवार को होने वाली नमाज को ध्यान में रखते हुए जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मौका का जायजा लेने के लिए कई उच्चाधिकारी मौजूद हैं।

मुस्लिम परिवार से रुपए लेकर डॉक्टर ने सौंपी थी बच्ची, हिंदूवादी संगठनों ने जमकर किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel