पीलीभीत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दौरान एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में दूसरी एंबुलेंस को काफिले में रवाना किया गया।
पीलीभीत: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां बुधवार को आपस में भिड़ गई। हालांकि गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर के बाद एंबुलेंस तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं पहुंची।
गति पर नियंत्रण न रखने से हुआ हादसा
आपको बता दें कि बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनपद के दौरे पर आए हुए थे। दोपहर को उनका काफिला भाजपा कार्यालय से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था। इसी बीच खाग इलाके में मेडिकल कॉलेज के मोड़ पर काफिले में शामिल गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। लेकिन इस बीच एंबुलेंस का चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका। इसी के चलते एंबुलेंस काफिले में जा रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे के चलते एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इससे पहले ही उपमुख्यमंत्री वहां से निकल चुके थे। इसके बाद क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को काफिले से हटाकर दूसरी एंबुलेंस को काफिले में शामिल किया गया।
लगातार निरीक्षण कर रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अलग-अलग जनपदों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उनके द्वारा जनपदों में जाकर सरकार के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है। इसी के साथ व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों और लाभार्थियों से भी बातचीत की जा रही है। इसी कड़ी में वह लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। पीलीभीत से पहले बीते दिनों उन्होंने हरदोई जाकर वहां भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन निरीक्षणों के दौरान सरकार के कार्यों की जमकर सराहना के साथ विपक्षियों पर निशाना भी साधा जा रहा है।