'दुनिया छोड़कर जा रहा हूं' देर रात बेटे को मैसेज करने के बाद टीआई ने किया सुसाइड

पीलीभीत में सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर तैनात रामपाल ने आत्महत्या कर ली। देर रात उन्होंने अपने बेटे को मैसेज करने के बाद यह कदम उठाया। सुबह मैसेज देखकर परिजन हैरान रह गए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2022 4:39 AM IST / Updated: Nov 09 2022, 10:53 AM IST

पीलीभीत: सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर तैनात 55 वर्षीय रामपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने बेटे को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। इस मैसेज को देखने के बाद बेटे ने कई कॉल किए लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उनका शव साथी कर्मचारियों ने कमरे में पड़ा हुआ पाया। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई। 

प्रमोशन के बाद हुआ था ट्रांसफर 
आपको बता दें कि सहायक यातायात निरीक्षक रामपाल सिंह मूलरूप से कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बनवारी के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि पहले वह बदायूं में बुकिंग क्लर्क के पद पर तैनात हुए थे। उसी बीच उनका प्रमोशन सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर हो गया। इसके बाद पीलीभीत में उनका ट्रांसफर हो गया। मौजूदा समय में वह रोडवेज बस स्टैंड के पीछे वाटरवर्क्स रोड पर किराए के मकान में रह रहे थे। बीच-बीच में पीलीभीत से आना-जाना भी लगा रहता था। 

Latest Videos

बेटे को मैसेज करने के बाद पिता ने की आत्महत्या
रिश्तेदारों ने जानकारी दी कि मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे अपने बेटे चंदन सिंह को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था कि वह यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। सुबह आंख खुलते ही बेटे चंदन ने जैसे ही मोबाइल में पिता का यह मैसेज देखा तो उन्हें कॉल किया। हालांकि कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद उसने रोडवेज में तैनात परिचित ड्राइवर और परिचालकों को कॉल करके इस मैसेज के बारे में जानकारी दी। बेटे से ऐसी सूचना मिलने के बाद कुछ कर्मचारी उनके कमरे पर पहुंचे जहां उनका शव पड़ा हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन कन्नौज से बदायूं की ओर रवाना हो गए। इस बीच मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। 

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर फंस गए यति नरसिंहानंद, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई