
पीलीभीत: सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर तैनात 55 वर्षीय रामपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने बेटे को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। इस मैसेज को देखने के बाद बेटे ने कई कॉल किए लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उनका शव साथी कर्मचारियों ने कमरे में पड़ा हुआ पाया। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई।
प्रमोशन के बाद हुआ था ट्रांसफर
आपको बता दें कि सहायक यातायात निरीक्षक रामपाल सिंह मूलरूप से कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बनवारी के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि पहले वह बदायूं में बुकिंग क्लर्क के पद पर तैनात हुए थे। उसी बीच उनका प्रमोशन सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर हो गया। इसके बाद पीलीभीत में उनका ट्रांसफर हो गया। मौजूदा समय में वह रोडवेज बस स्टैंड के पीछे वाटरवर्क्स रोड पर किराए के मकान में रह रहे थे। बीच-बीच में पीलीभीत से आना-जाना भी लगा रहता था।
बेटे को मैसेज करने के बाद पिता ने की आत्महत्या
रिश्तेदारों ने जानकारी दी कि मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे अपने बेटे चंदन सिंह को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था कि वह यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। सुबह आंख खुलते ही बेटे चंदन ने जैसे ही मोबाइल में पिता का यह मैसेज देखा तो उन्हें कॉल किया। हालांकि कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद उसने रोडवेज में तैनात परिचित ड्राइवर और परिचालकों को कॉल करके इस मैसेज के बारे में जानकारी दी। बेटे से ऐसी सूचना मिलने के बाद कुछ कर्मचारी उनके कमरे पर पहुंचे जहां उनका शव पड़ा हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन कन्नौज से बदायूं की ओर रवाना हो गए। इस बीच मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर फंस गए यति नरसिंहानंद, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।