UP पुलिस ने दिखाई गजब की धौंस, छठ पर जगह रिजर्व करने के लिए लिखा क्राइम ब्रांच-दारोगा-CID

Published : Nov 02, 2019, 05:02 PM ISTUpdated : Nov 02, 2019, 05:04 PM IST
UP पुलिस ने दिखाई गजब की धौंस, छठ पर जगह रिजर्व करने के लिए लिखा क्राइम ब्रांच-दारोगा-CID

सार

छठ महापर्व पर वाराणसी में पुलिसवालों का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। घाटों पर होने वाली भीड़ के चलते अपनी अपनी जगह रिजर्व करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ने नाम और अपना डिपार्टमेंट लिखा है। ताकि वो जगह उनके लिए खाली रहे और उनकी फैमिली आराम से पूजा कर सके।

वाराणसी (Uttar Pradesh). छठ महापर्व पर वाराणसी में पुलिसवालों का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। घाटों पर होने वाली भीड़ के चलते अपनी अपनी जगह रिजर्व करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ने नाम और अपना डिपार्टमेंट लिखा है। ताकि वो जगह उनके लिए खाली रहे और उनकी फैमिली आराम से पूजा कर सके।

लोगों ने कहा-अब पूजा में भी चलेगी पुलिसिया धौंस
शास्त्री घाट की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां जगह-जगह दारोगा, क्राइम ब्रांच, सीआईडी लिखकर छोड़ दिया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा पूजा करने के लिए जगह कब्जाने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं, तस्वीरें सामने आने के बाद आसपास के इलाके के लोगों में चर्चा है कि पूजा पाठ में भी पुलिसिया धौंस झेलनी होगी। 

जानें क्या है जगह छेंकने का रिवाज
बता दें, छठ पर्व पर शास्त्री घाट पर पूजा के लिए बेदी बनाकर छेकने का रिवाज है। लेकिन नाम लिखकर जगह पर कब्जा करना पहली बार सामने आया है। घाट समिति सदस्य अनिल सिंह बताते हैं कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP-CAMP से बदलेगी हवा की सेहत: 304 मिलियन डॉलर की परियोजना से प्रदूषण पर नियंत्रण
महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात