UP पुलिस ने दिखाई गजब की धौंस, छठ पर जगह रिजर्व करने के लिए लिखा क्राइम ब्रांच-दारोगा-CID

छठ महापर्व पर वाराणसी में पुलिसवालों का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। घाटों पर होने वाली भीड़ के चलते अपनी अपनी जगह रिजर्व करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ने नाम और अपना डिपार्टमेंट लिखा है। ताकि वो जगह उनके लिए खाली रहे और उनकी फैमिली आराम से पूजा कर सके।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 11:32 AM IST / Updated: Nov 02 2019, 05:04 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh). छठ महापर्व पर वाराणसी में पुलिसवालों का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। घाटों पर होने वाली भीड़ के चलते अपनी अपनी जगह रिजर्व करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ने नाम और अपना डिपार्टमेंट लिखा है। ताकि वो जगह उनके लिए खाली रहे और उनकी फैमिली आराम से पूजा कर सके।

लोगों ने कहा-अब पूजा में भी चलेगी पुलिसिया धौंस
शास्त्री घाट की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां जगह-जगह दारोगा, क्राइम ब्रांच, सीआईडी लिखकर छोड़ दिया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा पूजा करने के लिए जगह कब्जाने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं, तस्वीरें सामने आने के बाद आसपास के इलाके के लोगों में चर्चा है कि पूजा पाठ में भी पुलिसिया धौंस झेलनी होगी। 

Latest Videos

जानें क्या है जगह छेंकने का रिवाज
बता दें, छठ पर्व पर शास्त्री घाट पर पूजा के लिए बेदी बनाकर छेकने का रिवाज है। लेकिन नाम लिखकर जगह पर कब्जा करना पहली बार सामने आया है। घाट समिति सदस्य अनिल सिंह बताते हैं कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts