UP पुलिस ने दिखाई गजब की धौंस, छठ पर जगह रिजर्व करने के लिए लिखा क्राइम ब्रांच-दारोगा-CID

छठ महापर्व पर वाराणसी में पुलिसवालों का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। घाटों पर होने वाली भीड़ के चलते अपनी अपनी जगह रिजर्व करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ने नाम और अपना डिपार्टमेंट लिखा है। ताकि वो जगह उनके लिए खाली रहे और उनकी फैमिली आराम से पूजा कर सके।

वाराणसी (Uttar Pradesh). छठ महापर्व पर वाराणसी में पुलिसवालों का अलग ही रुतबा देखने को मिला है। घाटों पर होने वाली भीड़ के चलते अपनी अपनी जगह रिजर्व करने के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों ने नाम और अपना डिपार्टमेंट लिखा है। ताकि वो जगह उनके लिए खाली रहे और उनकी फैमिली आराम से पूजा कर सके।

लोगों ने कहा-अब पूजा में भी चलेगी पुलिसिया धौंस
शास्त्री घाट की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां जगह-जगह दारोगा, क्राइम ब्रांच, सीआईडी लिखकर छोड़ दिया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा पूजा करने के लिए जगह कब्जाने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं, तस्वीरें सामने आने के बाद आसपास के इलाके के लोगों में चर्चा है कि पूजा पाठ में भी पुलिसिया धौंस झेलनी होगी। 

Latest Videos

जानें क्या है जगह छेंकने का रिवाज
बता दें, छठ पर्व पर शास्त्री घाट पर पूजा के लिए बेदी बनाकर छेकने का रिवाज है। लेकिन नाम लिखकर जगह पर कब्जा करना पहली बार सामने आया है। घाट समिति सदस्य अनिल सिंह बताते हैं कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह