उत्तर प्रदेश के महराजगंज के पिपरदेउरा इलाके में महिलाओं ने विधायक पर कीचड़ उछाला, यह सोचकर कि इससे सीजन में अच्छी बारिश होगी। शहर में बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया के अनुसार यह पुरानी मान्यता है, जिसको करने से इंद्रदेव प्रसन्न होते है और बारिश होती है।
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज में बारिश न होने से परेशान महिलाओं ने एक इंद्रदेव को खुश करने के लिए अनोखा ही तरीका निकाला है। मानसून की बेरुखी के कारण राज्य में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच इंद्र देवता को खुश करने के लिए शहर में महिलाओं के एक समूह ने बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया। यहां की पुरानी मान्यता के अंतर्गत इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाया जाता है। इसी वजह से महराजगंज की महिलाओं ने किया।
स्थानीय स्तर पर कहा जाता काल कलूटी
पुरानी मान्यता के अनुसार महराजगंज के पीपरदेउरा गांव की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से स्नान कराया। इस समूह में शामिल एक महिला ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं। मानसून नहीं आने की वजह से हर कोई परेशान है और इससे धान की फसल पर निश्चित रूप से खराब असर पड़ेगा। आगे कहती है कि ऐसी भी मान्यता है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बच्चे भी कीचड़ में खेलते है और इसको स्थानीय स्तर पर काल कलूटी कहा जाता है।
बीजेपी विधायक अनुसार ऐसी है पुरानी मान्यता
वहीं इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक जय मंगल कनौजिया का कहना है कि लोग भीषण गर्मी से बेहाल है। कीचड़ से नहला देने से इंद्रदेव प्रसन्न होते है, ऐसी पुरानी मान्यता है जो काफी समय से चली आ रही है। इसी का पालन किया गया है। बारिश लाने के लिए महिलाओं ने हमें कीचड़ से नहलाया। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने बताया कि बहुत कम बारिश होने की वजह से हमारे सामने सूखे का खतरा उत्पन्न हो गया है और महिलाओं ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए बहुत पुरानी परंपरा को निभाया।
मानसून राज्य के इन जिलों से है रूठा
बता दें कि इस साल मानसून पूर्वी यूपी से रूठा हुआ हैं। बारिश के लिए हाहाकार मचा है। गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लोग गर्मी और उमस से बुरी तरह परेशान हैं। इतना ही नहीं धान की भी करीब 30 फीसदी रोपाई सूख चुकी है। किसान बारिश को लेकर आसमान की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है ताकि धान की फसल खराब न हो। ऐसे में राज्य के महराजगंज में लोगों ने विधायक और नगर पालिका अध्यक्षको कीचड़ से नहलाने का टोटका किया, जो सालों से परम्परा चली आ रही है।
ज्ञानवापी मामले में कल फिर होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दावों को पेश करते हुए कहा- महादेव की है जमीन