पीएम मोदी ने कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली से कुशीनगर आएंगे यहां से नेपाल के लुंबिनी जाएंगे और लुंबिनी से लौटकर फिर कुशीनगर आएंगे। वह कुशीनगर में भगवान बुद्ध का दर्शन पूजन करेंगे।

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की जयंती पर उनके महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर 16 मई को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी का विमान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। 5 मिनट ठहराव के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नेपाल के लुंबिनी रवाना हो जायेंगे, भगवान बुद्ध की जन्मस्थली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

लुंबिनी से वापस फिर आयेंगे कुशीनगर पीएम मोदी
लुंबिनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर के लिए  रवाना होंगे। शाम को वह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी सड़क मार्ग से कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्तूप रामाभार पर पहुंचेंगे।  जहां पर वो 10 मिनट तक दर्शन, पूजन, अर्चना करने के बाद  वापस सड़क मार्ग से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Latest Videos

पीएम मोदी को देखते हुए सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार देर शाम कार फ्लीट का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान रूट ट्रैफिक जीरो कर दिया गया। हर चौराहे व मोड़ पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। फ्लीट रवाना होने के पहले रूट पर जीरो ट्रैफिक की घोषणा होते ही जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पायलट कार के पीछे उच्च पुलिस अधिकारियों के वाहन थे। उसके पीछे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के वाहन थे। मध्य में प्रधानमंत्री की कार व उसके पीछे जैमर लगा वाहन रहेगा और उसके पीछे एंबुलेंस रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार खुद देख रहे हैं और वो किसी भी तरह की कोई लापरवाही बरतने के मूड़ में नही है।

नेपाल से वापस आने के बाद पीएम मोदी करेंगे बड़ा काम, सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट रहेगी मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM