यूपी चुनाव: खराब मौसम के चलते बिजनौर नहीं पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर अकेले सीएम योगी ही मौजूद

Published : Feb 07, 2022, 12:10 PM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 12:15 PM IST
यूपी चुनाव: खराब मौसम के चलते बिजनौर नहीं पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर अकेले सीएम योगी ही मौजूद

सार

यूपी के बिजनौर में सोमवार 7 फरवरी को आयोजित पीएम मोदी की पहली फिजिकल रैली में प्रधानमंत्री नहीं पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते पीएम यहां नहीं पहुंचे। पीएम मोदी को बिजनौर में रैली को संबोधित करने के लिए सुबह 11.30 बजे पहुंचना था। हालांकि खराब मौसम के चलते पीएम नहीं पहुंचे और 12.00 बजे तक भी मंच पर सीएम योगी अकेले ही पहुंचे। 

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में आयोजित हो रही पीएम मोदी की पहली फिजिकल रैली में प्रधानमंत्री नहीं पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते पीएम यहां नहीं पहुंचे। पीएम मोदी को बिजनौर में रैली को संबोधित करने के लिए सुबह 11.30 बजे पहुंचना था। हालांकि खराब मौसम के चलते पीएम नहीं पहुंचे और 12.00 बजे तक भी मंच पर सीएम योगी अकेले ही पहुंचे। इस रैली की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया व पश्चिमी क्षेत्र के संगठन प्रभारी संजय भाटिया को सौंपी गई है। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
पीएम मोदी के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। पुलिस के साथ ही एसपीजी की भी नजर चप्पे चप्पे पर है। वहीं कई आइपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। पीएम के सभा स्थल पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के दारोगा और जवानों की तैनाती की गई है। 

वर्चुअल रैली में भी पीएम ने विपक्ष पर बोला था हमला 
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए सामूहिक सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया था। राज्य में कोविड स्थिति के आधार पर ही सीमित सभा की अनुमति दी गई। इससे पहले पीएम ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से जन चौपाल को संबोधित किया। मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस दौरान पीएम ने संबोधित किया था। इसी के साथ वर्चुअल संवाद में पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

आखिर पीएम मोदी ने यूपी चुनाव में फिजिकल रैली के लिए बिजनौर का ही क्यों किया चयन? जानिए खास वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात