कैसे हैं आप? बिटिया दामाद को नहीं लाए...PM मोदी और रिक्शा चालक के बीच जानें क्या हुई बातचीत

Published : Feb 18, 2020, 10:18 AM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 10:23 AM IST
कैसे हैं आप? बिटिया दामाद को नहीं लाए...PM मोदी और रिक्शा चालक के बीच जानें क्या हुई बातचीत

सार

16 फरवरी को अपने ससंदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। बता दें, बीते दिनों मंगल की बेटी की शादी थी, जिसमें उसने पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, पीएम शादी में शामिल होने नहीं आ सके थे, लेकिन उन्होंने पत्र भेजकर वर वधू को आशीर्वाद और बधाई दी थी। मोदी का यह पत्र शादी में चर्चा का विषय बना हुआ था।

वाराणसी (Uttar Pradesh). 16 फरवरी को अपने ससंदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। बता दें, बीते दिनों मंगल की बेटी की शादी थी, जिसमें उसने पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, पीएम शादी में शामिल होने नहीं आ सके थे, लेकिन उन्होंने पत्र भेजकर वर वधू को आशीर्वाद और बधाई दी थी। मोदी का यह पत्र शादी में चर्चा का विषय बना हुआ था। 

रिक्शा चालक और पीएम के ​बीच क्या हुई बातचीत
पीएम मोदी ने बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्त कला संकुल में मंगल से मुलाकात की। ट्रॉलीमैन के नाम से काशी में फेमस मंगल केवट हर दिन गंगा घाट की सफाई में जुटे रहने वाले मंगल ने कहा, करीब 4 से 5 मिनट हमारी बातचीत हुई। पीएम ने मुझसे कहा- मंगल जी कैसे हैं आप? बिटिया दामाद को नहीं लाए? शादी अच्छे से बीत गई न? उनको मेरा ढेरों आशीर्वाद। मुझे पता है, आप देश की सेवा करते हैं। ऐसे ही सेवा करते रहें, जो एक मिशाल है। मैंने उनसे कहा, मैं मोदी भक्त बनकर ही रहना चाहता हूं तो पीएम ने कहा कि आप देश के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे ही करते रहें। हम आपके साथ हैं। 

मुझसे मिलने वालों की लगी लाइन 
मंगल ने कहा, इतना बिजी होने के बावजूद पीएम मोदी ने आशीर्वाद वाली चिठ्ठी भेजकर हम लोगों को अपना बना लिया, फिर मुझसे मुलाकात भी की। लोग मुझे पागल समझते थे। पीएम की चिठ्ठी का नाम सुनते लोग मिलने भी आ रहे हैं। उन्होंने बेटी को आशीर्वाद दिया, यही हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है।

पीएम पहले भी रिक्शा चालक से मिल चुके हैं
काशी में डोमरी गांव के रहने वाले मंगल को 6 जुलाई 2019 को पीएम मोदी ने बड़ालालपुर संकुल में मंच से भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी। मंगल पीएम से प्रेरित होकर रोजाना राजघाट पुल की सफाई करते हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अगर 14 जनवरी की प्लानिंग की है तो रुकिए! मकर संक्रांति की छुट्टी अब बदल गई
अलीगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ट्रैफिक जाम अब बीते दिनों की बात?