कैसे हैं आप? बिटिया दामाद को नहीं लाए...PM मोदी और रिक्शा चालक के बीच जानें क्या हुई बातचीत

16 फरवरी को अपने ससंदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। बता दें, बीते दिनों मंगल की बेटी की शादी थी, जिसमें उसने पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, पीएम शादी में शामिल होने नहीं आ सके थे, लेकिन उन्होंने पत्र भेजकर वर वधू को आशीर्वाद और बधाई दी थी। मोदी का यह पत्र शादी में चर्चा का विषय बना हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 4:48 AM IST / Updated: Feb 18 2020, 10:23 AM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh). 16 फरवरी को अपने ससंदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। बता दें, बीते दिनों मंगल की बेटी की शादी थी, जिसमें उसने पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, पीएम शादी में शामिल होने नहीं आ सके थे, लेकिन उन्होंने पत्र भेजकर वर वधू को आशीर्वाद और बधाई दी थी। मोदी का यह पत्र शादी में चर्चा का विषय बना हुआ था। 

रिक्शा चालक और पीएम के ​बीच क्या हुई बातचीत
पीएम मोदी ने बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्त कला संकुल में मंगल से मुलाकात की। ट्रॉलीमैन के नाम से काशी में फेमस मंगल केवट हर दिन गंगा घाट की सफाई में जुटे रहने वाले मंगल ने कहा, करीब 4 से 5 मिनट हमारी बातचीत हुई। पीएम ने मुझसे कहा- मंगल जी कैसे हैं आप? बिटिया दामाद को नहीं लाए? शादी अच्छे से बीत गई न? उनको मेरा ढेरों आशीर्वाद। मुझे पता है, आप देश की सेवा करते हैं। ऐसे ही सेवा करते रहें, जो एक मिशाल है। मैंने उनसे कहा, मैं मोदी भक्त बनकर ही रहना चाहता हूं तो पीएम ने कहा कि आप देश के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे ही करते रहें। हम आपके साथ हैं। 

Latest Videos

मुझसे मिलने वालों की लगी लाइन 
मंगल ने कहा, इतना बिजी होने के बावजूद पीएम मोदी ने आशीर्वाद वाली चिठ्ठी भेजकर हम लोगों को अपना बना लिया, फिर मुझसे मुलाकात भी की। लोग मुझे पागल समझते थे। पीएम की चिठ्ठी का नाम सुनते लोग मिलने भी आ रहे हैं। उन्होंने बेटी को आशीर्वाद दिया, यही हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है।

पीएम पहले भी रिक्शा चालक से मिल चुके हैं
काशी में डोमरी गांव के रहने वाले मंगल को 6 जुलाई 2019 को पीएम मोदी ने बड़ालालपुर संकुल में मंच से भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी। मंगल पीएम से प्रेरित होकर रोजाना राजघाट पुल की सफाई करते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?