Saryu Canal Project के उद्घाटन में CDS जनरल बिपिन रावत को किया याद कर भावुक हुए PM मोदी , कही ये बड़ी बातें

Published : Dec 11, 2021, 03:21 PM ISTUpdated : Dec 11, 2021, 03:37 PM IST
Saryu Canal Project के उद्घाटन में CDS जनरल बिपिन रावत को किया याद कर भावुक हुए PM मोदी , कही ये बड़ी बातें

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तो तंज कसा ही। साथ ही उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सैनिकों सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत इस वक़्त दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति।

बलरामपुर: शनिवार को यूपी के जिला बलरामपुर (Balrampur) पहुंचकर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने सरयू नहर परियोजना (Saryu Canal Project) का उद्घाटन करते हुए उसकी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में जान गंवाने वाले सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारतीय के लिए अपूर्णीय क्षति है। 

योद्धा की तरह होता है एक सैनिक का पूरा जीवन- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक सैनिक जब तक सेना में होता है, सिर्फ उसी समय तक सैनिक नहीं रहता है बल्कि उसका पूरा जीवन एक योद्धा की तरह होता है। उसकी आन-बान और शान देश की सेवा के लिए होती है। उन्होंने कहा कि भारत इस वक़्त दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत जहां भी होंगे देश की प्रगति को देखेंगे,  'भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं'।  हम भारतीय मिलकर और मेहनत करेंगे, देश के भीतर और बाहर बैठी हर चुनौती का मुकाबला करेंगे। 

पीएम मोदी ने की जिंदगी की जंग लड़ रहे कैप्टन वरुण सिंह उत्तम स्वास्थ्य की कामना 
पीएम मोदी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यूपी के सपूत देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान लगाए हुए हैं, मैं मां पाटेश्वरी जी से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें। 

किसानों का आशीर्वाद हमें काम करने की प्रेरणा देगा- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज किसानों के प्यासे खेत जब पानी प्राप्त करेंगे तो हमें भरोसा है कि जीवन भर आपका आशीर्वाद हमें काम करने की प्रेरणा देंगे। अगर कोई व्यक्ति मृत्यु शैया पर पड़ा हो और डॉक्टर उसे ब्लड लाकर चढ़ा देता है तो उसे जीवन मिल जाता है। ऐसे ही आज लाखों किसानों को एक नया जीवन मिलने वाला है।

 

बलरामपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के ल‍िए उमड़ा हुजूम

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'सरयू नहर परियोजना' का उद्घाटन, 9 जिलों के 30 लाख किसानों को मिला बड़ा तोहफा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन