Saryu Canal Project के उद्घाटन में CDS जनरल बिपिन रावत को किया याद कर भावुक हुए PM मोदी , कही ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तो तंज कसा ही। साथ ही उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सैनिकों सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत इस वक़्त दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति।

बलरामपुर: शनिवार को यूपी के जिला बलरामपुर (Balrampur) पहुंचकर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने सरयू नहर परियोजना (Saryu Canal Project) का उद्घाटन करते हुए उसकी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में जान गंवाने वाले सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारतीय के लिए अपूर्णीय क्षति है। 

योद्धा की तरह होता है एक सैनिक का पूरा जीवन- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक सैनिक जब तक सेना में होता है, सिर्फ उसी समय तक सैनिक नहीं रहता है बल्कि उसका पूरा जीवन एक योद्धा की तरह होता है। उसकी आन-बान और शान देश की सेवा के लिए होती है। उन्होंने कहा कि भारत इस वक़्त दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न ही हमारी प्रगति। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत जहां भी होंगे देश की प्रगति को देखेंगे,  'भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं'।  हम भारतीय मिलकर और मेहनत करेंगे, देश के भीतर और बाहर बैठी हर चुनौती का मुकाबला करेंगे। 

Latest Videos

पीएम मोदी ने की जिंदगी की जंग लड़ रहे कैप्टन वरुण सिंह उत्तम स्वास्थ्य की कामना 
पीएम मोदी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यूपी के सपूत देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान लगाए हुए हैं, मैं मां पाटेश्वरी जी से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें। 

किसानों का आशीर्वाद हमें काम करने की प्रेरणा देगा- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज किसानों के प्यासे खेत जब पानी प्राप्त करेंगे तो हमें भरोसा है कि जीवन भर आपका आशीर्वाद हमें काम करने की प्रेरणा देंगे। अगर कोई व्यक्ति मृत्यु शैया पर पड़ा हो और डॉक्टर उसे ब्लड लाकर चढ़ा देता है तो उसे जीवन मिल जाता है। ऐसे ही आज लाखों किसानों को एक नया जीवन मिलने वाला है।

 

बलरामपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के ल‍िए उमड़ा हुजूम

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'सरयू नहर परियोजना' का उद्घाटन, 9 जिलों के 30 लाख किसानों को मिला बड़ा तोहफा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय