पीएम मोदी यूपी को देंगे बड़ी सौगात, योगी के कार्यकाल में तैयार हुआ रिकॉर्ड 9 मेडिकल कॉलेज

Published : Jul 09, 2021, 10:44 AM ISTUpdated : Jul 09, 2021, 11:46 AM IST
पीएम मोदी यूपी को देंगे बड़ी सौगात, योगी के कार्यकाल में तैयार हुआ रिकॉर्ड 9 मेडिकल कॉलेज

सार

सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 2017 तक केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश के 13 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। 

लखनऊ. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों की कमी सामने आई थी। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए 9 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं।

 

 

किन जिलों में खुलेंगे कॉलेज
ये नये मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं। इन नौ कॉलेजों के उद्घाटन के बाद अब राज्य में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 31 हो जाएगी। 

13 और नए मेडिकल कॉलेज बनवाए जा रहे हैं
सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 2017 तक केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश के 13 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने सीधे जनता से पूछा-माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाना सही है? सरकार की कार्रवाई ठीक है? 


70% शिक्षकों की हो चुकी है भर्ती
सरकार पहले ही नए मेडिकल कॉलेजों के लगभग 70% शिक्षकों की भर्ती कर चुकी है। इसके अलावा 450 से अधिक फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। नौ मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के साथ ही योगी सरकार भी एक नया रिकॉर्ड बना लेगी। योगी सरकार ने सिर्फ साढ़े चार साल के कार्यकाल में 9 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुए है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल