पीएम मोदी यूपी को देंगे बड़ी सौगात, योगी के कार्यकाल में तैयार हुआ रिकॉर्ड 9 मेडिकल कॉलेज

सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 2017 तक केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश के 13 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 5:14 AM IST / Updated: Jul 09 2021, 11:46 AM IST

लखनऊ. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों की कमी सामने आई थी। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए 9 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं।

 

Latest Videos

 

किन जिलों में खुलेंगे कॉलेज
ये नये मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में बनाए गए हैं। इन नौ कॉलेजों के उद्घाटन के बाद अब राज्य में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 31 हो जाएगी। 

13 और नए मेडिकल कॉलेज बनवाए जा रहे हैं
सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 2017 तक केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश के 13 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने सीधे जनता से पूछा-माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाना सही है? सरकार की कार्रवाई ठीक है? 


70% शिक्षकों की हो चुकी है भर्ती
सरकार पहले ही नए मेडिकल कॉलेजों के लगभग 70% शिक्षकों की भर्ती कर चुकी है। इसके अलावा 450 से अधिक फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। नौ मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के साथ ही योगी सरकार भी एक नया रिकॉर्ड बना लेगी। योगी सरकार ने सिर्फ साढ़े चार साल के कार्यकाल में 9 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुए है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?