पीएम मोदी ने कोरोना काल में अनाथ हुए झांसी के 5 बच्चों को भेजी छात्रवृत्ति, इस स्कीम के तहत मिला लाभ

कोरोना काल में अनाथ हुए झांसी के 5 बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के अंतर्गत छात्रवृत्ति भेजी है। इस योजना की शुरुआत 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई थी। जिसमें एक मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच महामारी में परिजनों को खोने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को बटन दबाकर जनपद में पात्र पांच बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति भेजी। इस अवसर पर यहां जिलाधिकारी कार्यालय एनआईसी में पात्र बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों और जिले के आला अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर कक्षा एक से बारह तक अध्ययनरत प्रत्येक बच्चे के बैंक खाते में विशेष स्कॉलरशिप फॉर पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन के तहत बीस हजार रूपये की धनराशि प्रेषित की, जिसमें एक हजार रूपये प्रतिमाह एक वर्ष तक कुल 12 हजार रूपये तथा आठ हजार रूपये बच्चों की किताबें, यूनीफार्म, जूते एवं शिक्षा से सम्बन्धित अन्य सामग्री के लिए भेजे गये हैं। यह योजना दिनांक 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गयी थी। जिसमें 01 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के मध्य कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता दोनों व अपने वैध संरक्षक को खोने वाले बच्चों को सहयोग प्रदान की गयी है। 

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने बच्चों के भविष्य को लेकर दी शुभकामनाएं
सोमवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से देश भर के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नहीं बल्कि आपके परिवार के सदस्य के रूप में आपसे बात कर रहा हूं। बीते दो वर्षों में कोरोना की विभीषिका में दुनिया भर में लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। इस महामारी में अपने अभिभावक को खो देने की आपकी पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। आगे कहते है कि अभिभावक की मौजूदगी बच्चे के लिए हमेशा एक संबल की तरह होती है। आपके अभिभावक ने अब तक आपको हर सही-गलत, अच्छे-बुरे का भेद बताया, आपका मार्गदर्शन किया। आज जब वो आपके साथ नही हैं तो आपके जीवन में आए इस खालीपन को भर पाना तो किसी के लिए भी सम्भव नहीं है, लेकिन आपके परिजन के तौर पर मैं आपको यह वश्विास दिलाता हूं कि आप अपने संघर्षों में, अपनी कठिनाईयों में, अपने दुःख-सुःख में अकेले नही हैं। पूरा देश आपके साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बच्चों को उनके कुशल-मंगल और उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में शहर के कई अधिकारियों ने दी थी शिरकत
इस अवसर पर झांसी एनआईसी में सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा सहित अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित तीन बच्चे को किट प्रदान की। जिसमें प्रधानमंत्री का एक पत्र, एक स्नेह प्रमाण पत्र, एक डाकघर पास बुक व पांच लाख रूपये प्रतिवर्ष की स्वास्थ्य सहायता हेतु आयुष्मान कार्ड प्रदान करते हुये कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा को निरन्तर तरीके से सुरक्षित करना है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनको सक्षम व स्वस्थ बनाना तो वहीं शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भवष्यि की कामना करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत प्रत्येक माह चार हजार रूपये की दर से प्रत्येक त्रैमास पर 12 हजार की धनराशि नियमित प्रेषित की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?