प्रयागराज में PM मोदी, बस एक क्लिक और 16 लाख महिलाओं के अकाउंट में पहुंचे 1000 करोड़ रुपये

सीएम योगी ने महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में आधी आबादी के लिए बहुत से काम हुए हैं। उन्हें सुरक्षा से लेकर आत्मनिर्भर बनाने तक के लिए कई कार्य हुए हैं। आज मैं कह सकता हूं कि आधी आबादी इस हक का सम्मान पाने के लिए 2014 के बाद वह देखने को मिला है। घर की महिलाओं का अकाउंट खुला। अब पोषाहार मिलने में भी दिक्कत नहीं होती।
 

प्रयागराज: महिला सशक्तीकरण को शीर्ष वरीयता पर रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संगमनगरी प्रयागराज में मंगलवार को करीब एक हजार करोड़ के रिवाल्विंग फंड से स्वयं सहायता समूह की 16 लाख महिलाओं को बड़ा उपहार दिया। इसके तहत 20 हजार व्यापार सखियों के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये मानदेय भी हस्तांतरित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने एक लाख से ज्यादा कन्या सुमंगल योजना के लाभार्थियों के लिए 20 करोड़ रुपए की भी व्यवस्था की है।

पीएम मोदी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। 1:10 से 1:15 तक कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दोपहर 1:15 पर मंच पर पहुंचे। 1:17 से 1:20 तक स्वागत किया गया। 1:20 से 1: 24 तक कार्यक्रम पर बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई। 1:24 से 1:27 तक रिमोट से एक लाख स्वयं सहायता समूह के खाते में 1000 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर किया।

Latest Videos

सीएम योगी ने महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में आधी आबादी के लिए बहुत से काम हुए हैं। उन्हें सुरक्षा से लेकर आत्मनिर्भर बनाने तक के लिए कई कार्य हुए हैं। आज मैं कह सकता हूं कि आधी आबादी इस हक का सम्मान पाने के लिए 2014 के बाद वह देखने को मिला है। घर की महिलाओं का अकाउंट खुला। अब पोषाहार मिलने में भी दिक्कत नहीं होती।

महिला सशक्तीकरण सम्मेलन के लिए  यूपी के सभी 75 जिलों से कुल 272468 महिलाओं को बुलाया गया है। 826 ब्लॉक और 58189 ग्राम पंचायतों से महिलाएं बुलाई गई है। सामुदायिक शौचालय केयरटेकर का काम देखने वाली 50772 महिलाएं भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

CM योगी मंच पर रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। उनका स्‍वागत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया। कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्‍य मंत्रीगण पहुंच चुके हैं। मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मंत्री स्वाति सिंह, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, मेनका गांधी, डा. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, रमेश चंद्र बिंद, बेबी रानी मौर्य, संघमित्रा मौर्या, रेखा वर्मा, गीता शक्य के शामिल होने की जानकारी है
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh