PM मोदी आज रखेंगे यूपी के सबसे लंबे 'गंगा एक्सप्रेस वे' की आधारशिला, जानिए क्या है खास

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव  से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य को एक बार फिर एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की बुनियाद रखेंगे। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahapur) में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे 'गंगा एक्सप्रेस वे' की आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi adityanath) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मोदी जी आज गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga express way) का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में विकास रुकेगा नहीं, तीव्रता के साथ आगे बढ़ेगा और न केवल हम सबके जीवन में, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा। इस विकास में हम सबको सहभागी बनना है'। 

आस पास के राज्यों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे
संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को कम करेगा बल्कि कई राज्यों को भी उत्तर प्रदेश के करीब लायेगा। इसका फायदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों को मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

Latest Videos

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी सहित केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री एवं वरष्ठि अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने पिछले साल 26 नवंबर को गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना की स्वीकृति दी थी। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्सप्रेस वे के किनारे करीब 18,55,000 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही परियोजना में अधग्रिहित भूमि पर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिससे परियोजना के संचालन के लिए आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति होगी। गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिमी उप्र के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं और शाहजहांपुर जिले से गुजर रहा है। इस एक्सप्रेस वे पर आपात स्थिति में सैन्य विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर जिले में एक हवाई पट्टी भी बनाई जायेगी। साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अण्डरपास बनाये जायेंगे।

 

अखिलेश ने गंगा एक्सप्रेस-वे को बताया मायावती का सपना, कहा- BSP के कामों पर BJP की नजर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi