यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया और विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम जिस क्षेत्र में रैली कर रहे हैं वहां तीसरे चरण में चुनाव होना है। रैली को कई जगहों पर वर्चुअल माध्यम से भी लोगों के द्वारा सुना जा रहा है।
कानपुर देहात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने कानपुर देहात पहुंचे। इस दौरान खासा संख्या में लोगों की भीड़ वहां पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंची।
पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतने दिनों से चुनाव अभियान में लगे होने के बावजूद आपकी ऊर्जा और उत्साह बढ़ रहा है। दिसंबर माह में कानपुर में मेट्रो का लोकार्पण करने के लिए मैं(पीएम मोदी) आया था। उस दौरान भी हजारों लोग आशीर्वाद देने के लिए आए थे। कानपुर, कानपुर देहात की पावन धरती में गुरू परंपरा से लेकर आजादी तक हर प्रकार का जीवन में एक ललक, एक जोश नजर आता है। आज जालौन के भी लोग वर्चुअली जुड़े हुए हैं। हाथ से बने रंग बिरंगे कागजों के लिए प्रसिद्ध जालौन की धरती को भी मेरा प्रणाम है। पीएम ने कहा कि जब भी मैं राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं तो वह कानपुर देहात की कई बाते बताते हैं। आपके लिए उनके दिल में जो प्यार है वह बातों से आसानी से समझ में आता है।
पीएम ने खुद को बताया कानपुर का आभारी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कानपुर देहात का एक और वजह से बहुत आभारी हूं। कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है। मैं जब भी राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं, तो वो मुझसे आप लोगों के बारे में बात करते हैं। आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए निकलें।
यूपी में साफ हो गई हैं यह चार बातें
यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं। पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है। दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं। तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है। चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है।
'परिवारवादियों की सरकार में आए दिन होता था घोटाला'
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जब इन घोर परिवारवादियों की सरकारें थीं, तब आए दिन यूपी से राशन घोटाले की खबरें आती थीं। इन लोगों ने लाखों फर्ज़ी राशन कार्ड बनाकर, राशन माफिया का दानव भी पैदा कर दिया था। डबल इंजन सरकार ने फर्ज़ी राशन कार्डों के इस खेल को बंद कर दिया। इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते। याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था। योगी जी सरकार ने इन भूमाफियाओं पर ऐसी सख्ती दिखाई है कि उनकी माफियागिरी आखिरी सांसे गिन रही है। अब ये परिवारवादी, इन माफियाओं को फिर से नई ताकत देने का बहाना ढूंढ रहे हैं।
सीएम योगी ने किया अभिवादन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कई काम किए हैं जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मिला है। इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत औऱ अभिनंदन किया।
'पहले त्योहार में लगता था कर्फ्यू, अब निकलती है कांवड़ यात्रा'
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2014 से चल रहे कार्यो विकास के प्रति देश का विश्वास बना हुआ है। 2017 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी उससे पहले उत्तरप्रदेश की स्थिति जो थी उसमें बदलाव हुआ। 2017 के पहले अराजकता व्याप्त थी, लेकिन आज उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए नज़ीर बनी हुई है। यहां पर्व त्योहार के कर्फ्यू लगता था, दंगे होते थे, अब यहां कावंड़ यात्रा निकलती है। पहले व्यापारियों पर बमबाजी होती थी। लेकिन 2017 के बाद अब बमबाजी नहीं होती। अब कावंड़ यात्रा हर हर बम बम के साथ निकलती है।
'पहले नौकरी में होती थी वसूल, चचा भतीजा गैंग वसूली करके जाता था निकल'
प्रदेश अर्थव्यवस्था की रफ्तार लगातार तेज़ी से बढ़ी, एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बल मिला। पहले नौकरियों में वसूली होती थी, चचा भतीजा का गैंग वसूली करने निकल जाता था, हमने 5 साल में 5 लाख बिना भेदभाव नौकरी दी। 1 करोड़ 61 लाख रोजगार दिए गए। MSME के माध्यम से 60 लाख नए कार्य दिए गए।
कोरोना प्रबंधन दुनिया में बना नजीर
सीएम योगी ने कहा कि आज भारत का कोरोना प्रबन्धन दुनिया के लिये नजीर बनी है। लोगों की जान और आजीविका बचाई गई। सभी को वैक्सीन फ्री में मिल रही है,ये वैक्सीन मोदी जी के प्रयासों का नतीजा है,जब वैक्सिनेशन शुरू हुआ तो लोगोंने कितना भ्रम फैलाया,गुमराह किया। यही मोदी वैक्सीन,बीजेपी वैक्सीन है जिसने लोगो को बचाया,इसीलिए जो संकट का साथी है वही आपका हितैषी है, इसलिए वोट की चोट मारकर जवाब देने का वक़्त आ गया है। यही कानपुर में पिछली सरकार तमंचे बनवाती थी,नाम उनका समाजवादी काम तमंचावादी था।
कई जगहों पर हो रहा है प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। कानपुर, कानपुर देहात और जालौन जिले की 10 विधानसभाओं में पीएम की यह संयुक्त रैली है। इस रैली का कानपुर महानगर की 7 विधानसभाओं में वर्चुअल प्रसारण भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इन जिलों में तीसरे चरण में मतदान होना है। रैली में संबंधित विधानसभाओं के उम्मीदवार भी मौजूद हैं। वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी हैं। प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया था कि सोमवार को कानपुर देहात की रनिया अकबरपुर विधानसभा में होने वाली विशाल जनसभा में पीएम मोदी को सुनने के लिए कानपुर की बिठूर, बिल्हौर और घाटमपुर विधानसभा, कानपुर देहात की रसूलाबाद, रनिया अकबरपुर, सिकंदरा और भोगनीपुर विधानसभा तथा जालौन की माधोगढ़, उरई और काल्पी विधानसभा के कार्यकर्ता, भाजपा समर्थक और आम लोग आएंगे। इस रैली का आय़ोजन राजकीय डिग्री कॉलेज अकबरपुर के पास में किया जा रहा है। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ पार्टी की ओर से 27 सांगठनिक मंडलों में भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को बैठाने की व्यवस्था की गई है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा