
चित्रकूट (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट आ रहे हैं। पीएम यहां करीब 5 घंटे रहेंगे। इस दौरान वो 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी बाटेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंनदी बेन पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पीएम की आगवानी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम पहले प्रयागराज जाएंगे, उसके बाद दोपहर को चित्रकूट जाएंगे। चित्रकूट के भरतकूप इलाके के गोंडा गांव में एक्सप्रेस-वे शिलान्यास का कार्यक्रम स्थल बनाया गया है।
24 महीने में पूरा कर लिया जाएगा बुंलेदखण्ड एक्सप्रेस वे का काम
यूपीडा के चेयरमैन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही बुंदेलखण्ड को लेकर सीएम योगी ने ऐलान किया था, जिसपर काम शुरू कर दिया गया है। अब तक 97 प्रतिशत किसानों की जमीन ली जा चुकी है। इस एक्सप्रेस वे से बुंदेलखण्ड के विकास को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही इसका काम भी 24 महीने में पूरा किया जाएगा। 6 लेन का ये एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरेया और इटावा होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।
राजनीति की वजह से पिछड़ा रहा बुंदेलखंड
वहीं, बुदेलखण्ड एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा, ये पूरे प्रदेश के लिए बड़ा तोहफा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खुद बुंदेलखण्ड से आते हैं। उन्होंने काफी समय से इसकी मांग उठाई थी। लेकिन पिछली सरकारों ने सिर्फ राजनीति की और बुंदेलखण्ड हमेशा से उपेक्षित रखा। जिसे लोग अब तक सिर्फ सूखे की वजह से जानते थे, उसे अब डिफेंस कॉरिडोर से लेकर एक्सप्रेस-वे तक के लिए जानेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।