29 फरवरी को चित्रकूट आ रहे PM मोदी, 297Km. लंबे एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट आ रहे हैं। पीएम यहां करीब 5 घंटे रहेंगे। इस दौरान वो 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी बाटेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंनदी बेन पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पीएम की आगवानी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम पहले प्रयागराज जाएंगे, उसके बाद दोपहर को चित्रकूट जाएंगे। चित्रकूट के भरतकूप इलाके के गोंडा गांव में एक्सप्रेस-वे शिलान्यास का कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। 

चित्रकूट (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट आ रहे हैं। पीएम यहां करीब 5 घंटे रहेंगे। इस दौरान वो 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी बाटेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंनदी बेन पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पीएम की आगवानी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम पहले प्रयागराज जाएंगे, उसके बाद दोपहर को चित्रकूट जाएंगे। चित्रकूट के भरतकूप इलाके के गोंडा गांव में एक्सप्रेस-वे शिलान्यास का कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। 

24 महीने में पूरा कर लिया जाएगा बुंलेदखण्ड एक्सप्रेस वे का काम
यूपीडा के चेयरमैन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही बुंदेलखण्‍ड को लेकर सीएम योगी ने ऐलान किया था, जिसपर काम शुरू कर दिया गया है। अब तक 97 प्रतिशत किसानों की जमीन ली जा चुकी है। इस एक्सप्रेस वे से बुंदेलखण्‍ड के विकास को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही इसका काम भी 24 महीने में पूरा किया जाएगा। 6 लेन का ये एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरेया और इटावा होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।

Latest Videos

राजनीति की वजह से पिछड़ा रहा बुंदेलखंड
वहीं, बुदेलखण्ड एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा, ये पूरे प्रदेश के लिए बड़ा तोहफा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खुद बुंदेलखण्ड से आते हैं। उन्होंने काफी समय से इसकी मांग उठाई थी। लेकिन पिछली सरकारों ने सिर्फ राजनीति की और बुंदेलखण्ड हमेशा से उपेक्षित रखा। जिसे लोग अब तक सिर्फ सूखे की वजह से जानते थे, उसे अब डिफेंस कॉरिडोर से लेकर एक्सप्रेस-वे तक ​के लिए जानेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल