यूपी में मिशन 2024 का खाका तैयार कर गए पीएम मोदी, योगी के मंत्रियों से 100 दिन के एजेंडे पर की बात, सीख भी दी

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचे और यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विमर्श किया। 
 

Hemendra Tripathi | Published : May 16, 2022 2:53 PM IST / Updated: May 17 2022, 01:43 AM IST

लखनऊ: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी जीत दिलाने व योगी को प्रचंड जीत दिलाने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी की नजर 2024 के चुनावों पर है। यूपी में तीसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए पीएम मोदी लगातार अपनी रणनीतियों को अंजाम दे रहे हैं। दूसरी बार सत्ता में आई योगी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात के बहाने पीएम मोदी ने शासन और जनहित के कार्याें के क्रियान्वयन का गुर सीखाने के साथ 100 दिन का एजेंडा भी सेट कर दिया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया।

मंत्रियों से परिचय के साथ उनके कार्यों की समीक्षा भी कर गए पीएम

Latest Videos

यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। इस बार यहीं पर यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मीटिंग भी किया। प्रधानमंत्री मोदी करीब तीन घंटा वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रहे। पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों के कार्याें के संबंध में समीक्षा की और उनकी कार्ययोजना के बारे में जानकारी हासिल की। पीएम की मीटिंग के पहले ही मंत्रियों को उनके 100 दिन के एजेंडे और आने वाले छह महीने की विस्तृत कार्ययोजना के साथ पहुंचने को कहा गया था। मंत्री पूरी रिपोर्ट लेकर पीएम मोदी की मीटिंग में पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से उनके प्रभार वाले जिलों व क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी हासिल की है। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से 100 दिन के एजेंडे में पूरे किए गए कामों के बारे में जानकारी ली। मीटिंग के बाद योगी सरकार के मंत्रिमंडल का पीएम मोदी संग ग्रुप फोटो सेशन भी कराया गया। 

सीएम सहित सभी मंत्रियों के साथ होगा रात्रिभोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री आवास पर भी आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके मंत्रियों सहित कई जानी मानी हस्तियां इस डिनर डिप्लोमेसी में शामिल हुई। इसके पहले भी पीएम मोदी यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आ चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव के पहले पीएम मोदी यहां आए थे और तमाम हस्तियों से यहां मुलाकात किए थे। 

पीएम मोदी ने कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर की पूजा अर्चना

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts