यूपी के रामपुर में पुलिस व SOG टीम की गो- तस्करों से हुई मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

उत्तर प्रदेश में गौ तस्करों की तलाश तेजी से चल रही है। पुलिस प्रशासन को इस गैंग के लोगों को पकड़ने में काफी सफलता मिल रही है। सोमवार को सोनू को पकड़ा तो वहीं अब रामपुर में भी गौ तस्करों को पकड़ा है। जिसके बाद उनके बीच मुठभेड़ में एक सदस्य घायल हो गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गो तस्करों पर पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। सोमवार को नोएडा में गो तस्कर को पकड़ा तो वहीं अब रामपुर में पुलिस ने गो तस्करों को पकड़ा है। इनको पकड़ते समय पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई। पुलिस को सूचना मिलने पर घेराबंदी करके गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी इसपर एक्शन लेते हुए उनपर गोली चलाई जिसकी वजह से एक तस्कर को पैर में गोली लग गई और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया।  

एसपी अंकित मित्तल बोले- तस्करों ने की फायरिंग
ज्ञात हो कि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रामपुर के एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि पुलिस और एसओजी की गो तस्करों से मुठभेड़ में एक गो तस्कर घायल हुआ। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि सूचना पर घेराबंदी करके गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा हुआ देखकर अभियुक्तों ने पुलिस पर भायरिंग की।

Latest Videos

आत्मरक्षा में लगी तस्कर को गोली
एसपी अंकित ने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक तस्कर को गोली लग गई, दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से गोवंशीय पशु, दो तंमचे, फायर किए हुए और जिंदा कारतूस, गो वध करने के उपकरण बरामद हुए है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

गो तस्कर के सदस्यों को पहले भी किया गया गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने नोएडा में गो तस्कर गैंग के एक और 25000 रूपए के इनामी सोनू कसाई उर्फ मुंसी को सोमवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अरेस्ट किया गया था। सोनू गो तस्कर गैंग का सक्रिय सदस्य है और इसके पास गो तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले औजार मिले थे। पुलिस ने इसके साथ के सभी साथियों को तलाशना शुरू कर दिया था। सोनू से पहले भी 17 मार्च को पुलिस ने इसी गैंग के शेखर को गिरफ्तार किया था। उसपर भी 25 हजार रुपये का इनाम था।  

Special Story: यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार बना रही आलीशान स्कूल, बड़ा प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'