16 ताले के अंदर रखे 20 लाख के गहने चुरा ले गए थे चोर,पुलिस ने 16 घंटे में ऐसे कर दिया खुलासा

गोरखपुर में इलाहाबाद बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने एक दिन में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी बैंक के चपरासी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की रकम और गहने बरामद कर लिए हैं। 

गोरखपुर(Uttar Pradesh ). गोरखपुर में इलाहाबाद बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने एक दिन में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी बैंक के चपरासी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की रकम और गहने बरामद कर लिए हैं। 

बता दें कि गोरखपुर में कोतवाली इलाके के चरनलाल चौक स्थित इलाहाबाद बैंक दो दिन की छुट्टी के बाद जब सोमवार को खुली तो बैंक के लॉकर से तकरीबन 20 लाख के गहने और 3 लाख 61 हजार रूपए की नकदी गायब थी। चोरी की सूचना बैंक मैनेजर ने आनन-फानन में पुलिस को दी। पॉश इलाके में इतनी बड़ी चोरी की वारदात का मामला सामने आते ही पुलिस के होश उड़ गए। एसपी ने तत्काल घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है। 

Latest Videos

बैंक का चपरासी ही निकला मास्टरमाइंड 
पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो बैंक का चपरासी राम विशाल शक के दायरे में आ गया। दरअसल पुलिस को पूछताछ में ये पता चला कि बैंक के लाकर की चाभी रामविशाल के पास ही रहती है। चोरी में उसके हांथ होने के शक पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूंछताछ की तो उस पर शक और गहरा गया। पुलिस के सख्ती बरतने पर राम विशाल ने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी का सामान और अपने दो अन्य साथियों अजय कुमार और रंजित निषाद के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने गहने बरामद करते हुए उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 

16 तालों के अंदर था सामान,नहीं टूटे थे एक भी ताले 
राम विशाल ने पुलिस को बताया बीते शुक्रवार को बैंक बंद होने के दौरान ही उसने तालों को बंद नहीं किया। फिर सोमवार की सुबह डिप्टी मैनेजर से चाबी लेकर मुख्य दरवाजा खोला और खुले लॉकर से रुपये और गिरवी रखे गए गहने निकालकर दोस्तों को बुला लिया। दोस्तों को रकम, गहने देने के बाद उसने प्रबंधक को चोरी की सूचना दे दी। इसके बाद पहुंची पुलिस को जांच के दौरान शक हो गया था क्योंकि 16 में से एक भी ताला टूटा नहीं था। 

बैंक मैनेजर ने दो अफसरों पर जताई थी आशंका
बैंक मैनेजर की ओर से कोतवाली थाने में तहरीर में हेड कैशियर समेत दो लोगों पर चोरी में शामिल होने की आशंका जताई गई थी। मैनेजर की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया था। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मामले के सही आरोपी पकड़े जा चुके हैं,अब यह मुकदमा खत्म किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral