स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापे से पहले पुलिस ने ऐसे ​कंफर्म किया था इनपुट

यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मौके से 8 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई युवतियां असम, उत्तराखंड और दिल्ली की हैं।

बरेली (Uttar Pradesh). यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मौके से 8 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई युवतियां असम, उत्तराखंड और दिल्ली की हैं। 

पुलिस ने ऐसे पुख्ता की सेक्स रैकेट की शिकायत
पीलीभीत बाईपास स्थित फीनिक्स मॉल के सामने राजरानी टावर में करीब 6 महीने पहले ईशान खान ने दा हीलिंग टच स्पा के नाम से मसाज पार्लर खोला था। लेकिन कुछ ही दिनों में यहां पार्लर की आड़ में देह व्यापार शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने अपने एक आदमी को पार्लर में भेज शिकायत को पुख्ता किया और गोपनीत ढंग से छापा मार 8 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

पुलिस का क्या है कहना
सीओ पीपी सिंह ने बताया, पकड़े गए युवक स्थानीय व्यापारी हैं। जिस बिल्डिंग में यह देह व्यापार चल रहा था वह एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर की है। मालिक कर्मचारियों सहित सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह