मासूम की हत्या में पुलिस ने किया खुलासा, युवक ने पत्नी व नाबालिग बेटे के साथ मिलकर दी थी मौत

एटा में बीते अप्रैल माह में हुए 5 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 10:35 AM IST

एटा (Uttar Pradesh). एटा में बीते अप्रैल माह में हुए 5 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक,उसकी पत्नी और नाबालिग बेटा शामिल थे। इन तीनों लोगों पर 5 वर्षीय बच्चे के गैर इरादतन हत्या का आरोप है। तीनों ने ही बच्चे की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी।  आखिरकार पुलिस ने हत्या के इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।  

बता दें कि बीते 4 अप्रैल को सकरौली थाने के गांव धर्मपुर निवासी भूमिराज अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गए थे, लेकिन जब वह घर वापस लौटे तो उनका 5 वर्षीय बेटा गायब था।  तलाश करने के बाद घर की गौशाला में ही उनके 5 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ था।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।  पुलिस जांच में यह मामला गैर इरादतन हत्या का निकल के सामने आया था। 

पीटने से गम्भीर रूप से जख्मी हुआ था मासूम 
पुलिस के मुताबिक गांव के ही कालीचरण नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा पुत्र के साथ मिलकर 5 साल के बच्चे को चोट पहुंचाई थी।  उसके बाद टीन शेड में डाल दिया था।  बाद में उस बच्चे की मौत हो गई थी।  पुलिस ने आरोपी को उसकी पत्नी तथा लड़के के साथ गिरफ्तार कर लिया।  आरोपियों ने हत्या के बाद सुबूत को छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उलझी हुई गुत्थी को सुलझा दिया और आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया।  अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि 3 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 
 

Share this article
click me!