यूपी में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो लुटेरे गिरफ्तार, दो सब इंस्‍पेक्‍टर घायल

Published : Mar 08, 2020, 10:03 AM IST
यूपी में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो लुटेरे गिरफ्तार, दो सब इंस्‍पेक्‍टर घायल

सार

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में सब इस्पेक्टर आरिफ रजा और अरुण प्रताप भी घायल हो गए, जिन्‍हें सीएचसी सरोजनी नगर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को लोक बंधु में भर्ती कराया गया है। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। 


लखनऊ ( Uttar Pradesh)।  पुलिस की शनिवार देर रात दो लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। घटना में दो सब इंस्‍पेक्‍टर घायल हुए। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिनका इलाज चल रहा है। मामला सरोजनी नगर व बंथरा बार्डर स्थित बिजनौर रोड पर गुलाब खेड़ा गांव का है।

ये है पूरा मामला 
शातिर लुटेरे अमन शर्मा और शुभम रावत सरोजिनी नगर इलाके से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। बंथरा और सरोजिनी नगर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। खुद को पुलिस से गिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक से भाग रहे बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। 

बदमाश ट्रामा सेंटर रेफर
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में सब इस्पेक्टर आरिफ रजा और अरुण प्रताप भी घायल हो गए, जिन्‍हें सीएचसी सरोजनी नगर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को लोक बंधु में भर्ती कराया गया है। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन