पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में सब इस्पेक्टर आरिफ रजा और अरुण प्रताप भी घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी सरोजनी नगर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को लोक बंधु में भर्ती कराया गया है। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
लखनऊ ( Uttar Pradesh)। पुलिस की शनिवार देर रात दो लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। घटना में दो सब इंस्पेक्टर घायल हुए। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिनका इलाज चल रहा है। मामला सरोजनी नगर व बंथरा बार्डर स्थित बिजनौर रोड पर गुलाब खेड़ा गांव का है।
ये है पूरा मामला
शातिर लुटेरे अमन शर्मा और शुभम रावत सरोजिनी नगर इलाके से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। बंथरा और सरोजिनी नगर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। खुद को पुलिस से गिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक से भाग रहे बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया।
बदमाश ट्रामा सेंटर रेफर
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में सब इस्पेक्टर आरिफ रजा और अरुण प्रताप भी घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी सरोजनी नगर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को लोक बंधु में भर्ती कराया गया है। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।