विवाद को रोकने गई पुलिस पर ही हो गया हमला, चौकी इंचार्ज पर हुआ कुल्हाड़ी से वार

कन्नौज में एक जमीनी विवाद के दौरान भिड़े दो पक्षों को रोकने पर अराजक तत्वों ने चौकी इंचार्ज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और पिस्टल छीनने का प्रयास किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2019 9:12 AM IST

यूपी: कन्नौज में एक जमीनी विवाद के दौरान भिड़े दो पक्षों को रोकने पर अराजक तत्वों ने चौकी इंचार्ज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और पिस्टल छीनने का प्रयास किया। सिपाहियों को लाठियों से जमकर पीटा। गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। दारोगा-सिपाहियों पर हमले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमे पुलिस एक महिला सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कन्नौज की सिकंदरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के निवासी हवलदार सिंह की जमीन पर करीब डेढ़ वर्ष से सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र सिंह और सेवानिवृत्त फौजी ओमवीर सिंह कब्जा जमाए हुए हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में इस जमीन को लेकर कहासुनी होने लगी और धीरे-धीरे यह विवाद तूल पकड़ने लगा। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सुशील कुमार द्विवेदी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। इस बीच अराजक तत्वों ने कुल्हाड़ी से चौकी इंचार्ज के सिर पर हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज के गिरते ही एक युवक उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा। सिपाही जितेंद्र सिंह ने दौड़कर युवक से पिस्टल छीनी। इस दौरान अराजक तत्वों ने सिपाही राजकिशोर सिंह व जितेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर फायरिंग कर दी। घायल चौकी इंचार्ज को ग्राम नगला दिलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया।

Latest Videos

दारोगा-सिपाहियों पर हमले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है । जिसमे एक महिला सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कांस्टेबल राजकिशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव चंदरपुर में गए थे। वहां से लौटते समय गांव निवासी इंद्रपाल, अभिमन्यु , शैलेंद्र, नागेंद्र व बॉबी ने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके अलावा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार द्विवेदी व सिपाही जितेंद्र पर फायरिंग कर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला किया। सरकारी कार्य में बाधा डालकर गांव में अशांति फैलाई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट