कानपुर पुलिस की इंसानियत को तार-तार करने वाली करतूत, मंदिर जा रहे बुजुर्ग से कराया मेंढक चाल

यूपी के कानपुर में मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग से इंस्पेक्टर ने मेंढक चाल करवाई। बुजुर्ग इस इंस्पेक्टर से रहम की भीख माँगता रहा लेकिन इसके बावजूद भी इस इंस्पेक्टर की दिल नही पसीजा और उससे मेंढक चाल करवाता रहा। मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद ADG ने जांच के आदेश दिए हैं । 

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2020 8:33 AM IST / Updated: Apr 30 2020, 06:28 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh). कोरोनावायरस से चल रही जंग में पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है । लोगों को घर से निकलने में मनाही है । इस लॉकडाउन में यूपी पुलिसके मानवीय चेहरे ने सभी का दिल जीत लिया है। लेकिन इन्ही खाकी के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी वजह से पूरी पुलिस बदनाम होती है। एक ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है। यहां मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग से इंस्पेक्टर ने मेंढक चाल करवाई। बुजुर्ग इस इंस्पेक्टर से रहम की भीख माँगता रहा लेकिन इसके बावजूद भी इस इंस्पेक्टर की दिल नही पसीजा और उससे मेंढक चाल करवाता रहा। मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद ADG ने जांच के आदेश दिए हैं । 

कानपुर के पनकी थाने के थानेदार विनोद कुमार सिंह लॉकडाउन में गश्त पर थे।  इसी दौरान उन्हें एक बुजुर्ग हांथ में थाली और उसमे लोटे में पानी लेकर आता दिखाई दिया । थानेदार ने बुजुर्ग को रोककर बाहर निकलने का कारण पूंछा। इस पर बुजुर्ग ने उन्हें बताया कि वह सामने वाले पीपल के पेड़ में जल छोड़ने जा रहा है।  इसके बाद नियमो का हवाला देते हुए थानेदार ने बुजुर्ग को न सिर्फ अपमानित किया बल्कि उसे मेढक चाल चला कर मंदिर तक जाने का फरमान भी सुना डाला। बुजुर्ग ने थानेदार से मिन्नत भी की लेकिन थानेदार ने हुक्म मानने का आदेश सुनाया। जिसके बाद बुजुर्ग को मेढक चाल चल कर पीपल के पेड़ तक जाना पड़ा। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
थानेदार द्वारा बुजुर्ग के साथ की जा रही क्रूरता का किसी ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी गुस्सा दिखाया। लोगों ने थानेदार और यूपी पुलिस दोनों के खिलाफ आवाज उठाई । कई लोगों ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की । 

जांच कर कार्रवाई का आदेश 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की जानकारी आला अफसरों तक भी पहुंची। इस पर अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है । प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कतई बख्शा नही जाएगा ।  जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?