हाथरस के शराब माफिया सोनू यादव की इतने लाख संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस की पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया सोनू यादव की संपत्ति को जब्त कर लिया है। उसकी लगभग 17 लाख संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा द्वारा जब्त की गई संपत्ति अब राज्य सरकार की होगी।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सत्ता संभालते ही अवैध रूप से माफियाओं द्वारा कमाई अवैध संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया है। तो वहीं अवैध कब्जों पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है। योगी सरकार 2.0 के तेवर देख माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य के कई जिलों पर बाबा का बुलडोजर चलने के साथ-साथ अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। ऐसा ही हाथरस जिले की सिंकदराराऊ इलाके का है जहां पर शराब माफिया सोनू यादव की करीब 17 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। 

पुलिस ने अचल संपत्ति को जब्त कर किया सील
यूपी के हाथरस जिले में पुलिस प्रशासन ने शराब माफिया सोनू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कोतवाली के एटा रोड स्थित गांव राजपुर में की गई है। उसके द्वारा शराब की तस्करी और असमाजिक क्रिया-कलापों से कमाई गई करीब 17 लाख की अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस और बल मौजूद रहा। शराब माफिया सोनू यादव के खिलाफ यह कार्रवाई गिरोह बंद अधिनियम 27 एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त की गई संपत्ति अब राज्य सरकार की होगी।

Latest Videos

पिछले साल की मई महीने में भी पुलिस ने सोनू को था पकड़ा
हाथरस पुलिस प्रशासन ने थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव राजपुर में ढोल बजाकर तथा लाउडस्पीकर से बोलते हुए इस कार्रवाई को पूरा किया। शराब माफिया सोनू यादव को पुलिस ने पिछले साल मई महीने में एक नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन करते हुए भी पकड़ा था। वह अभी भी जेल में ही है। इतनी ही नहीं उसके खिलाफ शराब तस्करी से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसपर एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सोनू यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की है। जिसके तहत इस शातिर सोनू यादव की करीब 17 लाख की अवैध संपत्ति जब्त की गई है और इस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

Inside Story: गोरखपुर का गोरक्षनाथ मंदिर, जानिए नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ की पूरी कहानी

Inside Story : नेपाल के पीएम का भारत दौरा राजनीतिक संबंधों के साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से और मजबूत हुआ

यूपी सरकार के 100 दिन के रोडमैप पर आज होगा मंथन, सीएम योगी के समक्ष पेश की जाएगी विभागों की कार्ययोजना

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश