हाथरस के शराब माफिया सोनू यादव की इतने लाख संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Published : Apr 05, 2022, 02:59 PM IST
हाथरस के शराब माफिया सोनू यादव की इतने लाख संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

सार

उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस की पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया सोनू यादव की संपत्ति को जब्त कर लिया है। उसकी लगभग 17 लाख संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा द्वारा जब्त की गई संपत्ति अब राज्य सरकार की होगी।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सत्ता संभालते ही अवैध रूप से माफियाओं द्वारा कमाई अवैध संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया है। तो वहीं अवैध कब्जों पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है। योगी सरकार 2.0 के तेवर देख माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य के कई जिलों पर बाबा का बुलडोजर चलने के साथ-साथ अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। ऐसा ही हाथरस जिले की सिंकदराराऊ इलाके का है जहां पर शराब माफिया सोनू यादव की करीब 17 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। 

पुलिस ने अचल संपत्ति को जब्त कर किया सील
यूपी के हाथरस जिले में पुलिस प्रशासन ने शराब माफिया सोनू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कोतवाली के एटा रोड स्थित गांव राजपुर में की गई है। उसके द्वारा शराब की तस्करी और असमाजिक क्रिया-कलापों से कमाई गई करीब 17 लाख की अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस और बल मौजूद रहा। शराब माफिया सोनू यादव के खिलाफ यह कार्रवाई गिरोह बंद अधिनियम 27 एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त की गई संपत्ति अब राज्य सरकार की होगी।

पिछले साल की मई महीने में भी पुलिस ने सोनू को था पकड़ा
हाथरस पुलिस प्रशासन ने थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव राजपुर में ढोल बजाकर तथा लाउडस्पीकर से बोलते हुए इस कार्रवाई को पूरा किया। शराब माफिया सोनू यादव को पुलिस ने पिछले साल मई महीने में एक नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन करते हुए भी पकड़ा था। वह अभी भी जेल में ही है। इतनी ही नहीं उसके खिलाफ शराब तस्करी से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसपर एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सोनू यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की है। जिसके तहत इस शातिर सोनू यादव की करीब 17 लाख की अवैध संपत्ति जब्त की गई है और इस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

Inside Story: गोरखपुर का गोरक्षनाथ मंदिर, जानिए नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ की पूरी कहानी

Inside Story : नेपाल के पीएम का भारत दौरा राजनीतिक संबंधों के साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से और मजबूत हुआ

यूपी सरकार के 100 दिन के रोडमैप पर आज होगा मंथन, सीएम योगी के समक्ष पेश की जाएगी विभागों की कार्ययोजना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त