
बागपत: पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। दोघट में आमने सामने की मुठभेड़ में पचास हजार के इनामी बदमाश की मौत का मामला सामने आया है। देर रात बागपत में हुई मुठभेड़ के दौरान, छपरौली थाना प्रभारी चितवन सिंह सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए है। वही मुठभेड़ के दौरान मारे गए बदमाश का नाम सन्नी है, जो सिनौली गांव का रहने वाला है। सन्नी, शामली जनपद में हुई हत्या का आरोपी था जो काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
घेर कर किया हमला
देर रात दोघट पुलिस को सूचना मिली कि टिकरी गांव के जंगलों में कुछ बदमाश एक ट्यूबवेल पर शराब पी रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। थाना प्रभारी चितवन सिंह और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को दो गोलियां लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी। मारे गए बदमाश की शिनाख्त सिलाना निवासी सन्नी के रूप में हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।