पुलिस ने लिया एक्शन तो युवक ने खाया जहर, जनता कर्फ्यू के दौरान वायरल किया था भ्रामक video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 22 मार्च को जनता कर्फ्यू था। लोगों ने पीएम के इस अपील का समर्थन किया, वहीं घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने हिदायत दी थी। इस दौरान दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा घर से बाहर निकले लोगों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल करके भ्रामक सूचना फैलाई। जिसे संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने जांच कराई तो वीडियो किसी अन्य स्थान निकला। जिसके बाद दोनों पर उन्नाव कोतवाली में भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया।

उन्नाव (Uttar Pradesh) । जनता कर्फ्यू के दौरान वीडियो वायरल कर भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले शख्स ने कार्रवाई के बाद जहर खा लिया। जानकारी होने पर पर परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे कानपुर स्थित हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि 22 मार्च को युवक ने उन्नाव शहर में जनता कर्फ्यू के दौरान लाठीचार्ज की भ्रामक सूचना प्रसारित की थी।

यह है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 22 मार्च को जनता कर्फ्यू था। लोगों ने पीएम के इस अपील का समर्थन किया, वहीं घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने हिदायत दी थी। इस दौरान दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा घर से बाहर निकले लोगों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल करके भ्रामक सूचना फैलाई। जिसे संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने जांच कराई तो वीडियो किसी अन्य स्थान निकला। जिसके बाद दोनों पर उन्नाव कोतवाली में भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया।

Latest Videos

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मंगलवार रात को हसनगंज क्षेत्र के सरांय गांव निवासी रविशंकर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस परिवार वालों के साथ उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर कर दिया गया। 
 
अब हालत में हो रहा सुधार
सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक द्वारा कीटनाशक पीने की जानकारी मिली थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे कानपुर के हैलट भेजा गया है। अब उसकी हालत में सुधार है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk