पुलिस ने लिया एक्शन तो युवक ने खाया जहर, जनता कर्फ्यू के दौरान वायरल किया था भ्रामक video

Published : Mar 25, 2020, 03:29 PM IST
पुलिस ने लिया एक्शन तो युवक ने खाया जहर, जनता कर्फ्यू के दौरान वायरल किया था भ्रामक video

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 22 मार्च को जनता कर्फ्यू था। लोगों ने पीएम के इस अपील का समर्थन किया, वहीं घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने हिदायत दी थी। इस दौरान दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा घर से बाहर निकले लोगों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल करके भ्रामक सूचना फैलाई। जिसे संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने जांच कराई तो वीडियो किसी अन्य स्थान निकला। जिसके बाद दोनों पर उन्नाव कोतवाली में भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया।

उन्नाव (Uttar Pradesh) । जनता कर्फ्यू के दौरान वीडियो वायरल कर भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले शख्स ने कार्रवाई के बाद जहर खा लिया। जानकारी होने पर पर परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे कानपुर स्थित हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि 22 मार्च को युवक ने उन्नाव शहर में जनता कर्फ्यू के दौरान लाठीचार्ज की भ्रामक सूचना प्रसारित की थी।

यह है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 22 मार्च को जनता कर्फ्यू था। लोगों ने पीएम के इस अपील का समर्थन किया, वहीं घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस ने हिदायत दी थी। इस दौरान दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा घर से बाहर निकले लोगों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल करके भ्रामक सूचना फैलाई। जिसे संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने जांच कराई तो वीडियो किसी अन्य स्थान निकला। जिसके बाद दोनों पर उन्नाव कोतवाली में भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया।

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मंगलवार रात को हसनगंज क्षेत्र के सरांय गांव निवासी रविशंकर ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस परिवार वालों के साथ उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर कर दिया गया। 
 
अब हालत में हो रहा सुधार
सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक द्वारा कीटनाशक पीने की जानकारी मिली थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे कानपुर के हैलट भेजा गया है। अब उसकी हालत में सुधार है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी