प्रयागराज हत्याकांड में चढ़ा सियासी पारा, शिवपाल के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल आज संगम नगरी के लिए होगा रवाना

प्रयागराज हत्याकांड में शनिवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव परिजनों से मिलने गए तो वहीं अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फैसला लिया है। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच के लिए जिले में भेजने का फैसला लिया है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 24, 2022 2:40 AM IST / Updated: Apr 24 2022, 08:45 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शनिवार यानी 23 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया था। जिस पर अब सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस हादसे के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी या प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीड़ित परिवार के सदस्य से मिलकर शोक व्यक्त किया। उनके मिलने के कुछ समय बाद ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस पर फैसला लिया। उनके निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच के लिए खेवराजपुर भेजने का फैसला लिया है।

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री और आजमगढ़ से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में रविवार यानी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे खेवराजपुर गांव पहुंचेगा। वहां पहुंचने के बाद परिजनों से मुलाकात कर उन्हें  सांत्वना देगा। इसके अलावा यहां पर हुई पूरी घटना की एक डिटेल रिपोर्ट बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सौपेंगा। 

Latest Videos

सपा प्रतिनिधिमंडल में यह लोग भी हैं शामिल
प्रयागराज जाने वाले सपा प्रतिनिधिमंडल में दुर्गा प्रसाद यादव के अलावा पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह, विधायक पूजा पाल, पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव, पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव और समाजवादी पार्टी की सोरांव से विधायक गीता पासी भी शामिल है। परिजनों से मुलाकात के दौरान प्रयागराज के सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव भी सभी के साथ मौजूद रहेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए की मांग
जिले के गांव में इस हत्याकांड के बाद प्रयागराज के सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। गंगा पार इलाके में सामूहिक हत्या की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने इस घटना के खुलासे और आरोपियों की कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। सपा जिलाध्याक्ष योगेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डीएम प्रयागराज को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराए जाई, 50 लाख का सरकार द्वारा मुआवजा, सरकारी नौकरी साथ ही पीड़ित सुनील यादव को शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने की मांग की है। इन सबके अलावा उन्होंने सुनील कुमार यादव की मासूम बेटी की पढ़ाई निशुल्क किए जाने की भी मांग की है। 

प्रयागराज हत्याकांड में इन लोगों की हुई है हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मुताबिक, मृतकों में राजकुमार यादव (55 वर्ष), राजकुमार की पत्नी कुसुम (50 वर्ष), राजकुमार की बेटी मनीषा (25 वर्ष), राजकुमार की नातिन मीताक्षी (दो वर्ष) और राजकुमार की बहु सविता (30 वर्ष) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वहीं राजकुमार की दूसरी नातिन पांच वर्षीय साक्षी जीवित है। राजकुमार का पुत्र सुनील यादव किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था इसलिए वह भी जिंदा है।

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS