अपनों से तल्खी और तकरार के बीच एक बार फिर इस जगह पर एक साथ नज़र आये अखिलेश और शिवपाल

यूपी चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में एक बार फिर दूरी बढ़ गई। शिवपाल सिंह यादव लगातार अपने भतीजे अखिलेश यादव पर हमलावर हैं। इन सबके बीच अखिलेश और शिवपाल की एक तस्वीर जो की शादी समारोह की है, वो काफी वायरल हो रही है।
 

लखनऊ: कभी समाजवादी पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच दूरियां कम होती दिख रही हैं। काफी समय बाद कुछ ऐसा हुआ है जब ये कहा जा रहा है कि समाजवादी कुनबा एक होने की राह पर है, लेकिन चुनाव के बाद इस कुनबे में प्यार के अंकुर फिर से फूटने लगे है और दोनो की राह जुदा होती दिख रही है।

एक साथ नज़र आए अखिलेश और शिवपाल
अखिलेश और शिवपाल की बात करें तो ये दोनो लोग चुपनाव परिणाम के बाद से एक दूसरे पर तीखे हमले करते हुए नज़र आ रहे है। लेकिन इन सबके बीच दोनों लोगों को एक शादी समारोह में देखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें बगल के सोफे पर शिवपाल सिंह यादव बैठे नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी चुनाव नतीजों के बाद से दोनो के बीच तल्खी काफी बढ़ गई हैं।

Latest Videos

इशारों-इशारों में अखिलेश पर हमला
हाल में शिवपाल यादव ने ट्वीट करके कहा था, 'अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम  शक्ति से ईद की मुबारकबाद।'

विधानसभा चुनाव में साथ आए थे चाचा-भतीजा
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से नाराज होकर 2018 में नई पार्टी प्रसपा का गठन किया था, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ आने का ऐलान किय था।  शिवपाल यादव सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि, शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का विलय सपा में नहीं किया था। वहीं जब अपनों से दूरी बढ़ने लगी तो सियासी गलियारों में ये खबर तैरने लगी कि शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो सकते है। लेकिन इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

समाजवादी कुनबे में फूटने लगे प्रेम के अंकुर, शिवपाल की विधायकी खत्म करने की याचिका सपा ने ली वापस

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'