चंदौली दबिश कांड पर सियासत हुई तेज, सपा मुखिया अखिलेश यादव पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

चंदौली में पुलिस द्वारा दबिश देने के दौरान युवती की संदिग्ध मौत पर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चंदौली जाएंगे। वहां पहुंचने के बाद करीब तीन घंटे तक पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में पिछले दिनों मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की एक बेटी संदिग्ध मौत हुई तो वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी। पुलिस दबिश के दौरान युवती की मौत पर सियासत का पारा चढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचकर कथित हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।

सड़क मार्ग से पहुंचेंगे अखिलेश
चंदौली के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की संदिग्ध मौत पर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचकर कन्हैया यादव और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। बेटी की मौत पर कन्हैया यादव ने पुलिस पर बेटियों से मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव आज अमौसी हवाई अड्डे से प्राइवेट विमान से वाराणसी के बाबतपुर स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे। उसके पश्चात वहां से सड़क मार्ग के जरिए चंदौली के सैयदराजा जाएंगे। 

Latest Videos

भारी पुलिस बल की है तैनाती 
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव सैयदराजा में मृतक पीड़िता के परिजन से करीब साढ़े तीन घंटे तक मुलाकात करेंगे। उसके बाद वह राजधानी के लिए लौट जाएंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चंदौली दौरे को देखते हुए पीड़िता के घर के आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। तो वहीं इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की जांच पर ही असंतोष जाहिर किया है।
 
उच्च स्तरीय जांच की कर रही मांग
बता दें कि एक मई को गैंगस्टर कन्हैया यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर आरोपी को दोनों बेटियों से मारपीट की, जिसमें कन्हैया यादव की एक बेटी निशा की मौत हो गई। इस पूरे मामले को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए है। साथ ही उन्होंने एसडीएम सदर अविनाश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। तो वहीं इस मामले में एसपी ने जांच एएसपी को सौंपी है। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग लगातार कर रहा था।

मेरठ के मदरसे में पढ़ाने वाले मुफ्ती की शर्मनाक हरकत, अलग कमरे में ले जाकर देता था वारदात को अंजाम

लखनऊ: डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह

युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग

लखनऊ: सिर कटी लाश का चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्यों आरोपी ने रची खौफनाक कहानी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर